उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: जमीन के लिए कलयुगी बेटों ने पिता को दिया 220 वोल्ट का करंट

Google Oneindia News

सहारनपुर। यूपी के सहारनपुर में कलयुगी बेटाें ने वृद्ध पिता काे घर से निकालने के लिए एेसा तरीका अपनाया जिसके साेचने भर से रूह कांप जाए। 70 वर्ष की उम्र में जिन बेटाें से पिता काे सहारे की उम्मीद थी उन्हाेंने घर से निकालने के लिए पिता काे 220 वाेल्ट का करंट दे डाला। पीड़ित के साथ जब यह घटना हुई तो करंट के झटके ने इस वृद्ध काे हिला दिया। बेटाें का यह रूप देखकर अब इस वृद्ध ने पुलिस की चाैखट पर दस्तक दी है।

son gave electric shock to their father for not selling land in saharanpur

बूढ़े पिता की आप बीती सुनकर खुद एसपी देहात विद्यासागर मिश्र भी हैरान रह गए। एसपी ने सबंधित थाना पुलिस काे पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। अपने निर्देशाें में एसपी देहात ने कहा है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाए आैर यदि लड़काें ने वाकई पिता काे करंट दिया है ताे बेटाें के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

जमीन हथियाने को लगाया करंट
एसपी देहात विद्या सागर मिश्र काे आप बीती सुनाते हुए इस वृद्ध ने बताया कि इसके पास 12 बीघा पुस्तैनी आैर दाे बिघा खरीदी हुई जमीन है। बेटे जमीन काे बेचकर कार खरीदने आैर शहर जाने की बात करते हैं लेकिन बूढ़े पिता ने साफ कह दिया है कि जमीन मां है जिसे बेचना उचित नहीं है। पिता चाहता है कि इसी जमीन में खेती करके बेटे घर चलाएं लेकिन बेटे गांव की जमीन बेचकर शहर में जाकर रहना चाहते हैं। पीड़ित वृद्ध का कहना है कि पहले भी बेटे मारपीट कर घर चले जाने के लिए कह चुके हैं लेकिन उसने घर से छाेड़ने से इंकार कर दिया है।

आराेप है कि अब घर से निकालने के लिए बेटाें ने उसे 220 वाेल्ट का करंट दिया है। अभी तक यह मामला दर्ज नहीं हुआ है आैर बूढ़े पिता के इन आराेपाें की जांच मे पुलिस लगी हुई है। इस मामले में पूछने पर एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने बताया है कि वृद्ध की शिकायत पर जांच के निर्देश संबंधित थाना पुलिस काे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- यूपी: 'बुलेट राजा' बने एसपी, पुलिसकर्मियों की मन की बात जानने के लिए किया भ्रमण

Comments
English summary
son gave electric shock to their father for not selling land in saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X