उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राम मंदिर निर्माण के लिए शिवसेना की तैयारी पूरी, अगले हफ्ते कूच करेंगे अयोध्या

Google Oneindia News

कानपुर। अयोध्या के विवादित भूमि मामले पर कई सालों से लगातार सियासी हलचल बनी रही है कभी राजनेताओं के बयान तो कभी समुदायों के बयान से मंदिर और मस्जिद का मुद्दा सुर्खियों में रहा है। आज कानपुर में भी इसी मुद्दे पर शिव सेना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें शिव सैनिक नगर प्रमुख अरुण शर्मा ने किया ऐलान किया की 13 अक्टूबर को अयोध्या के लिए हजारों की संख्या में अयोध्या के लिए कूच करेंगे और मंदिर निर्माण के लिए वहां पहुंचेंगे।

shivsena wiil reached to ayodhya to built ram mandir on 13th october

उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रमुख शिव सैनिक के ऐलान के बाद यह फैसला लिया गया है क्योंकि मुल्क की मौजूदा सरकार मंदिर निर्माण के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इसलिए सरकार से उनका भरोसा उठ गया है साथ ही कोर्ट पर भी उन्होंने सवाल खड़ा किया और कहा यह आस्था का विषय है और इसके लिए शिवसैनिक कुछ भी करेंगे शिवसेना के लोगों ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए कहा कि ये संकल्प मंदिर निर्माण तक लगातार चलता रहेगा। भले ही हमारे खून की एक एक बूंद समाप्त हो जाये। लेकिन हमारा उद्देश्य तभी पूरा होगा जब अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण होगा। आज 70 प्रतिशत जनता पर बीजेपी सरकार का शासन है फिर भी राम मंदिर का निर्माण नहीं हो पा रहा है। जिस तरह बीजेपी सरकार ने राजनीतिक स्वार्थ के लिए sc/st एक्ट अध्यादेश लाकर कानून पारित किया है। वैसे ही भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए अध्यादेश लाया जा सकता है लेकिन बीजेपी सरकार अपने स्वार्थ के लिए कभी इस मुद्दे को ख़त्म नहीं होने देगी।

<strong>नसों में दौड़ रहा खून बेचकर नशे में उड़ा रहे हैं युवा, आधे-पौने दामों में खरीद रहे हैं डॉक्टर</strong>नसों में दौड़ रहा खून बेचकर नशे में उड़ा रहे हैं युवा, आधे-पौने दामों में खरीद रहे हैं डॉक्टर

Comments
English summary
shivsena wiil reached to ayodhya to built ram mandir on 13th october
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X