उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

UP: अब चोरी हुए भैंसे के असली मालिक का होगा खुलासा, सच्चाई जानने के लिए DNA टेस्ट की तैयारी

Google Oneindia News

शामली, 07 जून: उत्तर प्रदेश में भैंसे की चोरी का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है। अब भैंसे का असली मालिक कौन है? इसका पता लगाने के लिए यूपी पुलिस ने भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दे दिया है। भैंसे का डीएनए टेस्ट कराने का यह दिलचस्प मामला शामली का है, जहां एक किसान चंद्रपाल कश्यप ने शिकायत की थी कि उसका 25 अगस्त, 2020 को तीन साल का बछड़ा चोरी हो गया।

मिल भी गया भैंसा, लेकिन यहां फंसा पेंच

मिल भी गया भैंसा, लेकिन यहां फंसा पेंच

दरअसल, भैंसा चोरी होने के बाद किसान चंद्रपाल कश्यप ने इसकी सूचना अहमदगढ़ पुलिस को दी थी, लेकिन जब पुलिस चोरी हुए भैंसे का पता लगाने में कामयाब नहीं हुई तो किसान चंद्रपाल अपने स्तर पर उसकी तलाश में जुट गया था, जिसके बाद उसे नवंबर 2020 में अपना भैंसा सहारनपुर के बीनपुर गांव में मिला था, लेकिन मामला उस वक्त बिगड़ गया जब भैंसे के नए मालिक सतबीर सिंह ने यह दावा किया कि वो उसका है। और उसे लौटने से साफ इनकार कर दिया।

शामली पुलिस ने दिया डीएनए टेस्ट कराने का आदेश

शामली पुलिस ने दिया डीएनए टेस्ट कराने का आदेश

ऐसे में चोरी का यह दो साल पुराना मामला कोरोना महामारी की वजह से ठंडा पड़ा गया, जिसके बाद अब शामली एसपी सुकृति माधव ने भैंसे के असली मालिक का पता लगाने के लिए भैंस (जो चोरी हुए बछड़े की मां है और अभी भी कश्यप के पास है) और सहारनपुर के भैंसे दोनों का डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है। शामली एसपी ने इस मामले में कहा कि असली मालिक का पता लगाना वाकई एक चुनौती थी। किसान कश्यप ने दावा किया कि उनके पास उस भैंसे की मां है, इसलिए हमने डीएनए टेस्ट कराने का फैसला किया है।

भैंसे और उसकी मां का होगा DNA टेस्ट

भैंसे और उसकी मां का होगा DNA टेस्ट

बता दें कि पीड़ित किसान चंद्रपाल ने इस मामले में उच्चाधिकारियों के साथ सीएम योगी तक को पत्र लिखा था। पीड़ि‍त किसान ने पुलिस अधिकारियों से असलियत का पता लगाने के लिए भैंसे और जिससे पैदा हुआ, उस भैंस का डीएनए टेस्ट कराने की मांग की थी। वहीं एक बछड़े के दोनों तरफ से अपना मालिकाना हक जताने पर पुलिस में भी दुविधा में थी। लेकिन अब शामली पुलिस ने असली मालिक की पुष्टि के लिए डीएनए टेस्ट कराने का आदेश दिया है।

किसान ने बताया कैसे की उसकी पहचान?

किसान ने बताया कैसे की उसकी पहचान?

वहीं अपने बछड़े की पहचान करने को लेकर किसान चंद्रपाल ने बताया कि इंसान की तरह जानवरों में भी अलग-अलग खूबिया होती हैं। सबसे पहले उसके बाएं पैर में चोट का निशान है। इसके पूंछ पर एक सफेद पैच भी है। और तीसरी चीज है इसकी याददाश्त। जब मैं उसके करीब गया तो उसने मुझे पहचान लिया और मुझ तक आने की कोशिश की। इसलिए अपने भैंसे की पहचान करने के लिए मुझे और किस चीज की जरूरत थी।

Video: भैंस लेकर थाने पहुंचा किसान, हाथ जोड़कर बोला- साहब! दूध नहीं निकालने दे रही, मदद कीजिएVideo: भैंस लेकर थाने पहुंचा किसान, हाथ जोड़कर बोला- साहब! दूध नहीं निकालने दे रही, मदद कीजिए

Comments
English summary
Shamli police ordered DNA test for stolen buffalo
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X