उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भोले गिरी दरबार: अपने अद्भुत चमत्कारों के लिए विख्यात है यह पवित्र शिवधाम

Google Oneindia News

इलाहाबाद। प्रयागराज के चमत्कारिक आध्यात्मिक शिव मंदिर में बाबा भोलेगिरी के दरबार का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता। राजा मांडा महेंद्र प्रताप सिंह के पूर्वजों द्वारा स्थापित यह शिवधाम अपने चमत्कारों की वजह से विश्वविख्यात है। दरअसल मान्यता है कि यहां स्थापित शिवलिंग के दर्शन ना कर पाने वाले शिवभक्त अगर घर से ही हाथ जोड़कर अपनी मनोकामना व्यक्त करते हैं तो बाबा उसकी इच्छा को कभी अधूरी नहीं रहने देते। वैसे तो मांडा के राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार कराकर व्यवस्थित रूप दे दिया है। लेकिन यहां पहले पहुंचना बहुत मुश्किल हुआ करता था। यही कारण था कि बाबा भोलेगिरी दरबार न पहुंचने वाले भी घर से ही अपनी फरियाद बाबा को सुनाते थे।

sawan special know all about bhole giri darbar temple

शिव का पूरा दरबार
प्रयाग के कटघर क्षेत्र मे बाबा भोले गिरी का यह दरबार मौजूद है। इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां भगवान शिव का पूरा दरबार यानी देवी देवताओं का मूर्तिवास माना जाता है। 200 वर्ष से अधिक समय से यह मंदिर जन आस्था का केंद्र हैं। इस शिवालय में स्थापित शिवलिंग बहुत ही खूबसूरत है और मंदिर परिसर में अवस्थित तमाम देवी-देवताओं के सानिध्य में शिवभक्तों की पूजा-अर्चना से पूरा क्षेत्र अलौकिक शक्ति का आभाष कराता है। यहां आम दिनो में हजारों शिवभक्त प्रतिदिन भगवान भोले गिरी के दर्शन व जलाभिषेक और दुग्ध अभिषेक करते हैं। सावन के एक माह में यह संख्या लाखों पहुंच जाती है।

हर तीर्थयात्री आता है यहां
प्रयागराज में आने वाले तीर्थयात्री भगवान भोले गिरी का दर्शन जरूर करते हैं। कहा जाता है कि भोले गिरी स्वयं ही मन की कामना को जान लेते हैं और इन्हें दुनिया के किसी भी कोने से हाथ जोड़कर याद करने वाला कभी निराश नहीं होता है। जन आस्था है कि भगवान भोले गिरी को प्रणाम कर अपनी मनोकामना मन ही मन भगवान के चरणों में रख कर उसे पूरा होने का विश्वास रखने वाले हर जीव की कोई भी मनोकामना कभी अधूरी नहीं रहती। आप भी जब कभी संगम नगरी आयें तो बाबा भोले गिरी दरबार का दर्शन जरूर करें या जहां हैं वहां से ही बाबा को प्रणाम कर आशीर्वाद लें।

<strong>ये भी पढे़ं- काशी में है शिवगुरू बृहस्पति का मंदिर, सावन माह में मिलता है विशेष फल </strong>ये भी पढे़ं- काशी में है शिवगुरू बृहस्पति का मंदिर, सावन माह में मिलता है विशेष फल

English summary
sawan special know alla about bhole giri darbar temple
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X