उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विरोध के बाद मुस्लिम महिलाओं से पीएम के मिलने का कार्यक्रम रद्द

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। यूपी के वाराणसी में विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए ये पहला ऐसा मौका है जब उनके खुद के संसदीय क्षेत्र में आने से पहले तय हुए कार्यक्रम का विरोध हुआ और उसमें बदलाव करना पड़ा। तीन तलाक और हलाला जैसे मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पहली बार काशी आ रहे पीएम ने अपने संसदीय क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं से मिलने की इच्छा जाहिर की थी।

पीएम की इच्छा को बना दिया था आदेश!

पीएम की इच्छा को बना दिया था आदेश!

इस इच्छा को सरकारी आदेश की तरह जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने बनारस के सभी मदरसों और मुस्मिल शिक्षण संस्थानों को जारी की। बीते 18 सितम्बर को जारी आदेश में कहा गया कि बैठक में हिस्सा लें और साथ में दो फोटो भी लायें जिससे उनका पास जारी किया जाये। बस यहीं से शुरू हुआ विरोध। टीचर्स एसोस‍िएशन मदारिसे अरबिया यूपी के महामंत्री हाजी दीवान साहेब जमा खां ने इस आदेश के कॉपी के साथ मिडिया के सामने ये कहा कि हमारे यहां पर्दानशीं महिलाओं को राजनीति का हिस्सा ना बनाया जाये और कोई भी मदरसा इस आदेश को नहीं मानेगा। हम इसका विरोध कर रहे हैं।

<strong>Read Also: PM मोदी की सभा में विस्फोट करने वाले आतंकी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार</strong>Read Also: PM मोदी की सभा में विस्फोट करने वाले आतंकी संगठन के दो सदस्य गिरफ्तार

ये लिखा था आदेश लेटर में

ये लिखा था आदेश लेटर में

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की ओर से जिले के सभी अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों को भेजे गए लेटर में कहा गया है कि आगामी 22 सितंबर को पीएम मोदी का वाराणसी के डीएलडब्ल्यू प्रेक्षागृह में अल्पसंख्यक महिलाओं के साथ संवाद का कार्यक्रम है। इस प्रेक्षागृह में 700 महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। उस दिन अल्पसंख्यक महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाने का जिम्मा मदरसों को दिया जा रहा है। मदरसे से कम से कम 25-25 महिलाओं को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचाएं। इस सिलसिले में सोमवार को एक बैठक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय में होगी जिसमें मदरसे के एक शिक्षक या शिक्षणेत्तर कर्मचारी को नामित कर भेजा जाए, ताकि प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के बारे में विचार-विमर्श किया जा सके।

अब ये है पीएम का दो दिनों के काशी दौरे का कार्यक्रम

अब ये है पीएम का दो दिनों के काशी दौरे का कार्यक्रम

वहीं तीन तलाक और हलाला के बाद करीब 700 मुस्लिम महिलाओं से संवाद का कार्यक्रम अब कैंसिल कर दिया गया है जिसके बाद दिल्ली के पीएमओ ने एक संभावित प्रोटोकाल भी जिले अधिकारियो को भेज दिया है। यही नहीं, वाराणसी में एसपीजी ने अपना डेरा भी दाल दिया है और उन स्थानों पर निरीक्षण का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां-जहां पीएम को जाना है।

22 सितम्बर
13.25 पर प्रधानमंत्री दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे
14.45 दोपहर वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे
14.50 पर लालबहादुर शास्त्री एयरपोर्ट के को पुलिस लाइन हैलीपैड के लिए रवाना होंगे
15.10 पुलिस लाइन हैलीपैड पर पहुंचेंगे
15.15 पुलिस लाइन हैलीपैड से रवाना होकर सीधे बाई रोड ट्रेड फैसिलिटी सेंटर पहुंचेंगे जहा 17 परियोजनाओं का लोकार्पण और 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे यही मोदी के एक जनसभा को सम्बोधित करने की भी उम्मीद है।
17.05 पीएम फिर पुलिस लाइन हैलीपैड निकलेंगे
17.30 पुलिस लाइन से DLW हैलीपैड के लिए रवाना
17.40 से 18.40 तक DLW के गेस्ट हॉउस में पार्टी के वरिष्ठ नेताओ के बैठक करेंगे और विकास कार्यों की जानकारी लेंगे
18.44 से गेस्टहाउस कर तुलसी मानस मंदिर जायेगे जहा रामचरित मानस पर डाक टिकट जारी करेंगे
20.02 पर पास के ही दुर्गा मंदिर पहुचेंगे और नवरात्रि में विशेष पूजन के साथ ही नवरात्रि की तयारी का जायजा लेंगे
20.20 पर DLW गैस हाउस पहुचंगे और रात्रि विश्राम करेंगे

23 सितम्बर
09.00 गेस्टहाउस से निकल कर हैलीपैड पहुंचेंगे
09.05 रवाना होकर आराजी लाइन पहुंचने के साथ ही जनसभा और पशुओ के संबंधित कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री आवासी योजना अर्बन कार्यक्रम और एक जनसभा को संबधित सड़क मार्ग से शाहंशाहपुर जायेगे।
09.55 पर शहंशाहपुर पहुंचने वह स्वच्छता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और वापस आरजी लाइन बे बने हैलीपैड से 12.05 पर दिल्ली रवाना हो जायेंगे।

पीएम अपने इस दौरे में काशी में 846.50 करोड़ की परियोजना की सौगात देंगे ,जिसमे 486.79 करोड़ की 17 परियोजनाओं का लोकार्पण करंगे। साथ ही 359.71 5 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

<strong>Read Also: पीएम मोदी से संवाद कार्यक्रम में जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को मिली धमकियां</strong>Read Also: पीएम मोदी से संवाद कार्यक्रम में जाने वाली मुस्लिम महिलाओं को मिली धमकियां

Comments
English summary
Programme of PM Narendra Modi to meet muslim women cancelled in Varanasi, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X