उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राष्ट्रपति कोविंद का दौरा इसलिए इलाहाबाद में स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी, ट्रैफिक बंद

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के इलाहाबाद में शुक्रवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का दौरा है और दो दिवसीय दौरे पर वह दोपहर बाद संगम नगरी आ रहे हैं। उनका रात्रि प्रवास भी है और कल संगम दर्शन स्नान का भी कार्यक्रम तय है। राष्ट्रपति के दौरे के दौरान सड़क पर जाम न मिले और व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इसलिए इलाहाबाद प्रशासन ने स्कूल कॉलेज में छुट्टी कर दी है। जबकि शहर के अधिकांश रास्ते ब्लॉक कर दिए गए हैं।

राष्ट्रपति के रूट पर घर से बाहर न निकलें!

राष्ट्रपति के रूट पर घर से बाहर न निकलें!

राष्ट्रपति के रोड पर ट्रैफिक पूरी तरीके से प्रतिबंधित होगा और जिन इलाकों से वह गुजरने वाले होंगे वहां पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। राष्ट्रपति के आने के एक घंटा पहले ही व्यवस्था लागू हो जाएगी । इसलिए अगर आप इलाहाबाद में हैं तो राष्ट्रपति के रूट का ध्यान रखें और आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकलें। राष्ट्रपति के रूट पर कोई समस्या ना आए इसके लिए शहर के अधिकांश विद्यालय में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। यह थोड़ा अजीब जरूर है लेकिन राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने यह कदम उठाया है।

यातायात मार्गों में बदलाव

यातायात मार्गों में बदलाव

इससे पहले रूट सड़कों पर रूट डायवर्जन किया गया था और यातायात मार्गों में बदलाव किए जा रहे थे, लेकिन अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए इलाहाबाद प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी करा दी है । स्कूल कॉलेजों में सीबीएसई और आईसीएसई, माध्यमिक और परिषदीय विद्यालयों के स्कूलों शामिल है। कुछ इलाकों में राष्ट्रपति के रास्ते में आने वाले स्कूल के खुलने और बंद होने का समय बदल दिया गया है यानी जब राष्ट्रपति का काफिला निकले उस वक्त बच्चे स्कूल के अंदर हों ।

राष्ट्रपति दौरे से प्रभावित इलाके

राष्ट्रपति दौरे से प्रभावित इलाके

जिला विद्यालय निरीक्षक आर्यन विश्वकर्मा के अनुसार बमरौली, धूमनगंज, ट्रांसपोर्ट नगर, चक मुंडेरा, प्रीतम नगर, बेगम सराय, बेगम बाज़ार, जयंतीपुर, गयासुद्दीन पुर, मुबारकपुर, सुलेमसराय, भरवारा, नीम सराय, चौफटका, सुबेदारगंज, न्यू कैंट इलाकों के स्कूलों प्रभावित रहेंगे।

इन रूटों पर ट्रैफिक बंद

इन रूटों पर ट्रैफिक बंद

15 दिसंबर को बमरौली से धूमनगंज करियप्पा द्वार से आगे सर्किट हाउस तक ट्रैफिक बंद होगाह यहां से इंद्रपुरी चौराहा, लोकसेवा आयोग से कंपनी बाग चंद्र शेखर आजाद पार्क तक फिर मोतीलाल नेहरु इंजीनियरिंग कॉलेज और तेलियरगंज तक आने और जाने के दौरान यातायात पूरी तरीके से बंद कर दिया जाएगा। छोटे वाहनों के लिए रूट डायवर्जन होगा। जबकि 16 दिसंबर को सर्किट हाउस से इंद्र पुरी चौराहा, लालपुर रोड, श्याम तिराहा, गीता निकेतन, जवाहर रोड, संगम हनुमान मंदिर, संगम तट तक यातायात प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा सर्किट हाउस, इंद्र पुरी चौराहा से एल्गिन रोड हाईकोर्ट के यातायात को पूरी तरीके से बंद रखा जाएगा और हाईकोर्ट से चौफटका बमरौली तक भी यातायात पर प्रतिबंध होगा।

<strong>Read Also: गुजरात- हिमाचल से पहले भाजपा को यहां मिली धमाकेदार जीत</strong>Read Also: गुजरात- हिमाचल से पहले भाजपा को यहां मिली धमाकेदार जीत

Comments
English summary
President Ramnath Kovind visit in Allahabad, School colleges closed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X