उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रतापगढ़ में दुर्घटनाग्रस्त होने से बची इंटरसिटी एक्सप्रेस, लाल गमछा दिखाकर रोकी ट्रेन

Google Oneindia News

इलाहाबाद। यूपी के प्रतापगढ़ जिले में एक चौकीदार की चौकसी ने वाराणसी से लखनऊ जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचा लिया। टूटी रेल की पटरी से इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरने ही वाली थी, लेकिन टूटी पटरी से कुछ पहले ही चौकीदार ने अपना लाल गमछा दिखाकर ट्रेन को रोक लिया। सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और इंटरसिटी एक्सप्रेस को एहतियात के साथ आगे बढ़ाया गया। इसके बाद ट्रक की मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हुआ और ट्रक दुरुस्त करने के बाद दूसरी ट्रेन में गुजारी गई। गनीमत रही कि समय रहते टूटी पटरी पर गांव के युवक की नजर पड़ गई थी और उससे मिली सूचना के बाद चौकीदार ने बड़ी तेजी के साथ अपने दायित्व का निर्वहन किया जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया।

pratapgarh Intercity Express avoid crashing train stops showing red cloth

शौच गए युवक ने देखी टूटी पटरी
वाराणसी लखनऊ रेल मार्ग पर प्रतापगढ़ जिले में खुशहालगढ़ गांव पड़ता है। यह गांव दांदूपुर और गौरा रेलवे स्टेशन के बीच में है। सुबह गांव का ही युवक दर्शन लाल रेल पटरी की ओर शौच के लिए गया था। लौटते समय उसकी नजर टूटे रेलवे ट्रैक पर पड़ी। दर्शन लाल पहले तो घबरा गया और फिर भाग कर घर पहुंचा। उसने अपने भाई मिश्रीलाल को टूटे ट्रैक की जानकारी दी तो मिश्रीलाल ने तत्काल गांव के चौकीदार संजय कुमार गौतम को घटना के बाबत पूरी बात बताई। चौकीदार संजय ने फोन पर पहले पुलिस और फिर रेलवे की - मैन गेंदालाल को इसकी खबर दी और खुद पैदल ही रेलवे पटरी की ओर दौड़ पड़ा।

थोड़ी सी देर होती तो घट जाती घटना
चौकीदार संजय दौड़ता हुआ रेलवे पटरी की ओर गया। उस वक्त लगभग सुबह के 7:30 बज चुके थे और किसी भी वक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस आ सकती थी। रेलवे पटरी पर पहुंचा तो इंटरसिटी एक्सप्रेस के हार्न की आवाज सुनाई पड़ी। संजय टूटी पटरी से आगे की ओर दौड़ने लगा और कुछ दूर पहुंचने के बाद अपने सर पर बांदा गमछा खोलकर लहराने लगा। ड्राइवर ने लाल गमछा देखा तो खतरा भांप कर ट्रेन रोक दी और हादसा टल गया।

रेलवे में मचा हड़कंप
टूटी पटरी की सूचना जैसे ही कंट्रोल रूम से प्रसारित की गई अधिकारियों में हड़कंप मच गया। तत्काल मौके पर रेलवे की टीम रवाना हुई। इस दौरान करीब 40 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही और डिपार्टमेंट के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के पहुंचने के बाद कॉशन यानी धीमी रफ्तार के साथ इंटरसिटी एक्सप्रेस को घटनास्थल से आगे बढ़ाया गया। ट्रेन गुजरने के बाद रेल पटरी के मरम्मतीकरण का कार्य शुरू हुआ और पटरी ठीक करने के बाद दूसरी ट्रेन यहां से गुजर सकी। हालांकि तब तक इस रूट की सभी ट्रेन जहां तहां रोक दी गई। घटना की जानकारी देते हुए दादूपुर स्टेशन मास्टर एस आर पांडे ने बताया कि ट्रैक में पहले से ही ज्वाइंट था। अगर तेज रफ्तार में इंटरसिटी यहां से गुजरती तो उसके पलट जाने की पूरी संभावना थी। सही समय पर ट्रेन को रोक लिया गया जिससे हादसा टल गया। चौकीदार संजय को पुरस्कृत किया जाएगा ।

UP-SI की रिवाइज्ड आंसर-की जारी, इस लिंक पर जाकर देखेंUP-SI की रिवाइज्ड आंसर-की जारी, इस लिंक पर जाकर देखें

Comments
English summary
pratapgarh Intercity Express avoid crashing train stops showing red cloth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X