उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: गरीब महिला ने टॉयलेट को बनाया किचन, सरकार से नहीं मिला आवास

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कन्नौज। यूपी के कन्नौज में प्रधानमंत्री आवास योजना पात्रों की पहुंच से कोसों दूर है। कन्नौज जिले में एक ऐसा मामला प्रकाश में आया है जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा। जिला कन्नौज मुख्यालय से 28 किमी दूर गुगरापुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत भंवरगाढ़ा के मजरा ढिल्लियाभूड़ में आवास न होने की वजह से विधवा सरबती कुछ महीनों पहले मिले शौचालय में अपनी गृहस्थी चला रही है। महिला की एक आंख भी खराब है। कच्चा घर था पहले लेकिन कई महीनों से गिरा पड़ा है। चूल्हा भी शौचालय के पास ही जलता है।

सरबती पर गरीबी की मार

सरबती पर गरीबी की मार

सरबती की यह मजबूरी पूरी तरह से उसकी गरीबी से जुड़ी है जिसके पास रहने के लिए न तो आवास है और न ही आवास के लिए किसी योजना का लाभ। इस महिला ने आवास के लिए तहसील दिवस से लेकर अधिकारियों की चौखट तक गुहार लगा डाली लेकिन उसके हाथ निराशा ही लगी। आखिरकार इस महिला को आवास तो नहीं मिला लेकिन योजना के तहत उसको एक शौचालय जरूर मुहैया करा दिया गया।

शौचालय को ही बनाना पड़ा किचन

शौचालय को ही बनाना पड़ा किचन

आवास की आस में जी रही महिला ने अपने शौचालय को ही किचन बनाकर मजबूरीवश गुजर-बसर करने लगी। शौचालय में अधिक जगह न होने के कारण वह अपना भोजन और भोजन बनाने के साधन सभी इसी शौचालय में रखने लगी क्योंकि उसके पास इतनी भी जगह नहीं है कि वह कहीं इसे सुरक्षित रख सके। खुले में रखने से कुत्ते आदि जानवर उसके भोजन को खा जाते थे जिनसे बचने के लिए उसने अपने भोजन को शौचालय में ही रखकर उसे किचन बना लिया है।

नहीं सुन रहे अधिकारी

नहीं सुन रहे अधिकारी

पीड़ित महिला सरबती और उसके परिवार के मुताबिक, वे लगातार अधिकारियों तक अपनी समस्या को पहुंचा रहे हैं और आवास के लिए कई बार प्रार्थनापत्र दे चुके हैं लेकिन इस मामले में जिलाधिकारियों ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

<strong>Read Also: VIDEO: फोन चोरी के आरोप में नाबालिग को थाने लाई पुलिस पीटती रही जल्लाद जैसे</strong>Read Also: VIDEO: फोन चोरी के आरोप में नाबालिग को थाने लाई पुलिस पीटती रही जल्लाद जैसे

Comments
English summary
Poor woman made kitchen in toilet in Kannauj, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X