उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अवैध हथियार की सूचना पर प्रधान के घर पर छापा, ग्रामीणों ने पुलिस पर बोला हमला, तोड़ डाली गाड़ियां

Google Oneindia News

सहारनपुर। अवैध हथियारों की सूचना पर गांव बचीटी में ग्राम प्रधान के घर छापेमारी करने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर बवाल हुआ। प्रधान समर्थक ग्रामीणों ने पथराव करते हुए पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ कर डाली। पुलिस पर हुए हमले की सूचना से विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। गांव में व्याप्त तनाव को देखते हुए कई थानों का फोर्स तैनात किया गया है। वहीं, ग्राम प्रधान पति ने पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्रता करने व घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।

अवैध हथियारों की सूचना पर पहुंची पुलिस

अवैध हथियारों की सूचना पर पहुंची पुलिस

सोमवार की शाम भारी मात्रा में अवैध हथियारों की सूचना पर सीओ सिद्धार्थ सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव बचीटी के प्रधान पति मोमिन त्यागी के घर तलाशी लेने गई थी। भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को अचानक अंदर घुसता देख घर के भीतर मौजूद महिलाओं ने शोर मचा दिया। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए।

लोगों ने किया पथराव

लोगों ने किया पथराव

ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर उनके ऊपर पथराव कर दिया। साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। गांव में पुलिस पर हुए हमले की सूचना से विभाग में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में एसएसपी बबलू कुमार, एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा कई थानों का फोर्स लेकर गांव पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दबिश दी। फिलहाल पुलिस गांव में डेरा डाले हुए है।

घर में पुलिस ने की तोड़फोड़

घर में पुलिस ने की तोड़फोड़

ग्राम प्रधान पति मोमिन त्यागी ने पुलिस पर उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भारी संख्या में पुलिसकर्मी बिना महिला पुलिसकर्मियों के अचानक उनके पर्दे वाले घर में जा घुसे। घर में मौजूद महिलाओं के साथ जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं बिना कुछ बताए घर के सामान में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। यदि घर की तलाशी लेनी थी तो उन्हें बताकर या गांव के मौजिज लोगों को साथ लेकर घर में प्रवेश करना चाहिए था।

क्या कहते है अधिकारी

क्या कहते है अधिकारी

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गांव बचीटी के प्रधानपति के घर अवैध हथियार होने की सूचना पर सीओ देवबंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने प्रधान पति के घर छापा मारा था। जहां पर ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला कर दिया गया। पथराव करने वालों की शिनाख्त की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

Comments
English summary
Police raid on illegal weapons information in Saharanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X