मेरठ: मैरिज ब्यूरो का बड़ा फर्जीवाड़ा, खूबसूरत फोटो दिखाकर करते थे ठगी
मेरठ। शादी करनी है तो सावधान हो जाईये क्योंकि शादी के नाम पर ठगी का धंधा चलाने वाले मैरिज ब्यूरो खुलेआम चल रहे है। जो शादी कराने के नाम पर लड़के व लड़कियों की सुंदर फोटो दिखाते हैं, जन्मपत्री और कुंडलियां भी मैच कराते हैं और फिर मोटी रकम लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं। इस बात का खुलासा मेरठ के साइबर सेल ने किया है। पुलिस ने छापा मारकर 6 युवतियों व एक युवक को गिरफ्तार किया है।

मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र के स्टार प्लाजा में संस्कार दीप मैट्रिमोनियल के नाम से फर्जी मैरिज ब्यूरो चल रहा था। मेरठ की साइबर सेल और पुलिस ने संयुक्त ऑपरेश में शुक्रवार को मैट्रिमोनियल पर छापा मारा। एसपी क्राइम शिवराम यादव ने बताया कि युवक और युवतियों को शादी का झांसा देकर फोटो दिखाते है, जन्मपत्री और कुंडलियां भी मैच कराते हैं। इसके बाद रजिस्ट्रेशन फीस के नाम 5000 रुपए लेते है।
पुलिस की रैड पड़ते ही मैरिज ब्यूरो में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में पुलिस ने मौके से 6 लड़कियों और एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। साइबर सेल प्रभारी परविंदर ने बताया कि ये लोग अलग-अलग नामों से मैरिज ब्यूरो खोलते है और फिर लोगों से ठगी कर फरार हो जाते है। इतना ही नहीं नंबर भी बदल लेते है, पुलिस पिछले काफी समय से इस गिरोह की तलाश में थी। जिसके बाद आज सटीक सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस की मानें तो इस गिरोह का ये पांचवा मैरीज ब्यूरो है।
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!