उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

18 फोन कॉल ने खोला मां-बेटे की हत्या का राज, सामने आई बेवफाई की चौंकाने वाली दास्तां

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद के सोरांव इलाके में चार दिन पहले हुई शीला व पांच वर्षीय बेटे हिमांशु की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बेवफाई से नाराज होकर हवलदार ने शीला और उसके बेटे हिमांशु की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला के प्रेमी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह था मामला

यह था मामला

घटना इलाहाबाद के सोरांव थाना क्षेत्र के कल्याणशाह गांव की है। शनिवार की शाम शीला अपने बेटे हिमांशु को लेकर अपने मायके नवाबगंज जाने के लिए घर से निकली थी। रविवार की सुबह सोरांव के कल्याणशाह गांव निवासी रामनरेश के गेंहू के खेत में ग्रामीणों ने एक युवती बच्चे की लाश देखी। लाश देखने के बाद हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि शवों की पहचान सुभाष की पत्नी शीला व बेटे हिमांशु में हुई थी।

शीला की बेवफाई से नाराज था हवलदार

शीला की बेवफाई से नाराज था हवलदार

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि शीला हवलदार के साथ दो बार घर से भाग चुकी थी। बताया कि 2 महीने पहले भी शीला हवलदार के साथ भाग गई थी और जब शीला के पति सुभाष ने थाने में शिकायत की तो हवलदार शीला को वापस गांव लेकर आ गया था। बिरादरी की पंचायत में हवलदार ने 20 हजार रुपये देकर समझौता कर लिया था। इसी बीच शीला व शांति में पैसे को लेकर दोनों के बीच में दुश्मनी हो गई। बता दें कि हवलदार गांव वापस लौटा तो शांति ने उसके कान भरने शुरू कर दिए। हवलदार शीला की बेवफाई से नाराज़ हो गया। उसने शीला को गुजरात ले जाने का झूठा प्लान बताया और चलने के लिए कहा। रविवार को शीला अपने मायके जाने के लिए घर से निकली, लेकिन सोरांव इलाके में हवलदार और रामनाथ ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और उसका शव गेहूं के खेत में फेंक कर फरार हो गए।

कैसे पहुंची पुलिस

कैसे पहुंची पुलिस

पुलिस के हत्यारों तक पहुंचने में सबसे अहम कड़ी मोबाइल फोन ने निभाई। पुलिस मामले की जांच में जुटी तो पता चला घटना वाले दिन हवलदार और शीला के बीच 18 बार फोन से बातचीत हुई थी। जबकि रामनाथ व शांति के बीच 70 बार फोन काल हुई थी। यह फोन कॉल डिटेल ही हत्यारों के गले की फांस बन गया। पुलिस यह समझ गई थी कि हवलदार ने हत्या की है। एसएसपी ने बताया कि शांती और रामनाथ के बीच 70 बार बात हुई था। शांति फोन से रामनाथ को शीला के बारे में पल-पल की जानकारी दे रही थी। पुलिस ने शांति देवी, हवलदार व रामनाथ को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, पूर्व प्रेमी पर शक!ये भी पढ़ें: इलाहाबाद: मां-बेटे की गला दबाकर हत्या, पूर्व प्रेमी पर शक!

Comments
English summary
Police disclose Sheila Murder case in allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X