उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: इंटेलीजेंस और एसटीएफ की देखरेख में होगी यह सिपाही भर्ती परीक्षा, गड़बड़ करने वालों की खैर नहीं

Google Oneindia News

लखनऊ। यूपी में होने वाली सिपाही भर्ती परीक्षा को 18 और 19 जून को निरस्त कर दिया गया था। निरस्त हुए सिपाही भर्ती परीक्षा का एक बार फिर आयोजन किया जा रहा है। यह परीक्षा 25 और 26 अक्टूबर को प्रदेश के 16 जिलों के 482 केंद्रों पर आयोजित किया जा रहा है। दो दिन चलने वाली इस परीक्षा में कुल 975987 अभ्यर्थी भाग लेंगे। इस परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा गड़बड़ी को रोकने के लिए एसटीएफ को और इंटेलिजेंस टीम को लगाया गया है।

एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम की है नजर

एसटीएफ और इंटेलिजेंस टीम की है नजर

उत्तर प्रदेश भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड के चेयरमैन जीपी शर्मा ने कहा कि गुरुवार को होने वाली परीक्षा के मद्देनजर सारी तैयारियां कर ली गई हैं। इस परीक्षा में सुरक्षा के लिहाज से एसटीएफ और इंटेसिजेंसस टीम को लगाया गया है।

ये होंगे सेंटर

ये होंगे सेंटर

जीपी शर्मा ने बताया कि लखनऊ,कानपुर,इलाहाबाद,आगरा,वारामसी,गोरखपुर,गाजियाबाद,सहारनपुर,मथुरा,मुजफ्फरनगर,अलीगढ़,झांसी,मुरादाबाद और आजमगढ़ जिले को परीक्षा सेंटर बनाया गया है।

इस वजह से हुआ था रद्द

इस वजह से हुआ था रद्द

यह परीक्षा गुरुवार को प्रथम पाली में दिन में तीन बजे से पांच बजे के बीच होगा। वहीं 26 अक्टूबर को परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे और तीन बजे से पांच बजे के बीच होगा। बता दें कि 41,520 पदों के लिए चल रही भर्ती परीक्षा 18 और 19 जून को रद्द कर दी गई थी। यह परीक्षा कुछ गड़बड़ियों के मद्देनजर रद्द करने पड़ी थी। पहली पाली में दूसरी पाली के पेपर बांटने की वजह इस पेपर को रद्द करना पड़ा था। यह गलत पेपर एटा और इलाहाबाद के केंद्रों पर बांटा गया था।

इतने पदों पर है भर्ती

इतने पदों पर है भर्ती

सिपाही भर्ती में कुल सिपाही पीएस के लिए 18000, सिपाही नागरिक पुलिस(पुरुषों) के लिए 18816 पद हैं। महिला सिपाहियों के लिए 4704 पद खाली हैं। बात इस परीक्षा में भाग ले रहे अभ्यर्थियों की करें तो कुल 975987 अभ्यर्थी इस परीक्षा में भाग लेंगे। हर पाली में 355929 अभ्यर्थी भाग लेंगे। कुल 16 जिलों में यह भर्ती परीक्षा संपन्न होगा जिसमे परीक्षा केंद्र 482 होंगे।

ये भी पढ़ें:- पुलिस भर्ती परीक्षा से वंचित कर सकती है आपकी ये छोटी सी भूल, पढ़ लें क्या नहीं करना है!ये भी पढ़ें:- पुलिस भर्ती परीक्षा से वंचित कर सकती है आपकी ये छोटी सी भूल, पढ़ लें क्या नहीं करना है!

English summary
police constable rcruitment exam happens under intelligence team lucknow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X