उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: पुलिस ने बरामद की 65 लाख की अवैध शराब, त्योहारों के वक्त बिहार में बेचने का था प्लान

Google Oneindia News

वाराणसी। यूपी के वाराणसी जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने छापामारी कर 65 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। रोहनिया थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाहाबाद से बिहार की ओर जाने वाली टाटा डीसीएम में अवैध शराब भरा पड़ा है। सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान गाड़ी को रोका गया तो गाड़ी अंदर से 240 पेटियों में लगभग 8484 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस को मिली। जिसकी कीमत लगभग 65 लाख बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता

दरअसल वाराणसी के थाना रोहनिया पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि दो लोग टाटा डीसीएम कन्टेनर से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर थाना रोहनियां पुलिस के आखिरी चौराहे पर मौजूद हैं। यह सूचना पुलिस को मुखबिर से हुई थी। इसके बाद वाहनों की चेकिंग में एक टाटा डीसीएम जो इलाहाबाद से बिहार की तरफ जा रही थी, उसमें अवैध शराब भरा हुआ था और बिहार में इस शराब को उंचे दामों पर बेचा जाना था। रोहनिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लठियां चौराहे पर चेकिंग की जा रही थी। पुलिस चेंकिग के दौरान ट्रक कन्टेनर को रोककर कंटेनर में बैठे 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जब पुलिस ने कंटेनर को चेक किया तो उसमें 239 पेटी शराब यानि कुल 8484 शीशी अवैध शराब बरामद किया गया। बरामद शराब की कीमत करीब 65 लाख रुपए है। पुलिस द्वारा पकड़े गए दो व्यक्तियों से पूछताछ कर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उक्त घटना के संबंध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गया।

 पुलिस ने कही ये बात

पुलिस ने कही ये बात

एसएसपी वाराणसी ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों बलराम शर्मा व पंकज सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। ये अवैध शराब हरियाणा का है जिसकी बिहार में डिलीवरी दी जानी थी। एसएसपी के मुताबिक आने वाले दिपावली में किसी भी तरह की अपराधिक गतिविधि ना हो सके जिसके तहत शराब तस्करों द्वारा शराब की खेप यूपी के बनारस के रास्ते बिहार ले जाई जा रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।

इन ब्रांड्स की शराब हुई बरामद

इन ब्रांड्स की शराब हुई बरामद

1- रायल स्टेज प्रीमियम ह्विस्की 750 एमएल की 27 पेटी, कुल 324 बोतल।

2- रायल स्टैग प्रीमियम ह्विस्की 180 एमएल की 44 पेटी, कुल 2112 शीशी।

3 - रायल चैलेन्ज क्लासिक प्रीमियम ह्विस्की 750 एमएल की 25 पेटी, कुल 300 बॉटल।

4 - इम्पीरियल ब्लू अथेन्टिक ग्रेन ह्विस्की 750 एमएल की 29 पेटी, कुल 348 बॉटल।

5 - इम्पीरियल ब्लू अथेन्टिक ग्रेन ह्विस्की 180 एमएल की 50 पेटी, कुल 2400 शीशी।

6 - मैक ड्वेल्स नंबर 1 सुपीरियर ह्विस्की की 2 पेटी, कुल 24 बॉटल।

7 - मैंक ड्वेल्स नंबर 1 सुपीरियर ह्विस्की 180 एमएल की 20 पेटी, कुल 960 शीशी।

8 - आफीसर्स च्वाइस ब्लू प्योर ग्रेन ह्विस्की 180 एमएल की 42 पेटी, कुल 2016 शीशी बरामद।

ये भी पढ़ें:- यूपी: भरी सड़क पर भिड़ गए दरोगा और फौजी, तमाशा देखने के लिए जमा हुई भीड़ये भी पढ़ें:- यूपी: भरी सड़क पर भिड़ गए दरोगा और फौजी, तमाशा देखने के लिए जमा हुई भीड़

Comments
English summary
police caught 65 lac rupees alcohol in varanasi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X