उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी के सबसे बड़े सोलर प्लांट का नजारा देखिए जिसका शुभारंभ करेंगे फ्रांस के राष्ट्रपति

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के दादर कला गांव की पहाड़ी पर यूपी के सबसे बड़े 75 मेगावाट के सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन 12 मार्च फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। मिनट टू मिनट कार्यक्रम आने के बाद से प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों की टीम के साथ ही कंपनी के लोगों की ओर से दिन-रात तैयारियां को पूरा किया जा रहा है।

बनाया गया पांच हैलीपैड

बनाया गया पांच हैलीपैड

डीएम बिमल कुमार दुबे ने बताया कि दोनों राष्ट्रों के प्रमुख अलग-अलग हेलीकॉप्टर से वाराणसी से समारोह स्थल दादर कला गांव में पहुंचेंगे इसलिए पांच हेलीपैड बनवाये जा रहे हैं। तीन हेलीपैड का उपयोग होगा। दो को अतिरिक्त बनाया जा रहा है जिससे अचानक सीएम का कार्यक्रम गया तो हेलीपैड की समस्या का सामना न करना पड़े। विदेशी राष्ट्रपति के आने पर उनके स्वागत को ध्यान में रखकर तैयारी और सुरक्षा का प्रबंध किया जा रहा है।

फ्रांसीसी दूतावास के अधिकारियों का दल भी जमा रहा

फ्रांसीसी दूतावास के अधिकारियों का दल भी जमा रहा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैंक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 मार्च को जिले के दादर कला गांव में सोलर एनर्जी प्लांट का उद्घाटन करने के लिए आने की तैयारी एसपीजी की देखरेख में कराया जा रहा है। एसपीजी की ओर से तैयार किए गए चार्ट के अनुसार मंच और हेलीपैड के साथ ही सड़क का निर्माण किया जा रहा है। यही नहीं एसपीजी की ओर से कई अहम निर्देश दिये गये हैं। एसपीजी के साथ ही फांसीसी दूतावास के अधिकारी भी पूरे दिन समारोह स्थल पर जमे हैं।

सोलर एनर्जी प्लांट में लगी हैं 3 लाख 18 हजार 650 प्लेटें

सोलर एनर्जी प्लांट में लगी हैं 3 लाख 18 हजार 650 प्लेटें

जिले के छानबे ब्लाक के दादर कला गांव में स्थापित सोलर एनर्जी प्लांट तीन लाख 18 हजार 650 प्लेटें लगी हैं। प्रत्येक प्लेट 315 से चार सौ वाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाली हैं। इस तरह से 75 मेगावाट बिजली उत्पादन करने वाले प्लांट को पूरा करने में 650 करोड़ रुपये खर्च हुआ है। प्लांट को पूरा करने में लगभग दो वर्ष का समय लग गया। अब जाकर प्लांट तैयार हो गया है। इसके उद्घाटन के बाद प्लांट जिगना में स्थित बिजली विभाग के 132 केवी उपकेन्द्र के ग्रिड को बिजली देना शुरू कर देगा।

वैन से मोदी व मैंक्रों देंगे भाषण

वैन से मोदी व मैंक्रों देंगे भाषण

दिल्ली से ही दो वैनिटी वैन 11 मार्च को दादर कला गांव में समारोह स्थल पर पहुंच जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैंक्रों इसी वैन से प्लांट का उद्घाटन करेंगे। वैन पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी इसलिए दोनों राष्ट्रों के प्रमुखों को मंच पर आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोनों नेता उसी वैन से लोगों को संबोधित भी करेंगे।

पीएम और राष्ट्रपति दौरे का संभावित प्रोटोकॉल

पीएम और राष्ट्रपति दौरे का संभावित प्रोटोकॉल

• प्रधानमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

• दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 9.05 बजे वाराणासी के लिए प्रस्थान करेंगे।

• 10:25 बजे वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुचेंगे।

• 10:50 बजे वाराणसी से हेलीकॉप्टर द्वारा मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

• 11:15 बजे मिर्जापुर के दादरा कला पहुचेंगे।

• 11:20 बजे हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना होंगे।

• 11:25 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।

• 11:25 से 11:45 बजे सोलर प्लांट का शुभारंभ करेंगें।

• 11:50 बजे कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड के लिए रवाना।

• 12:00 बजे मिर्जापुर जिले से वाराणासी के बड़ा लालपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

• 12:25 बजे बड़ालालपुर पहुचेंगे।

• 12:30 बजे बड़ालालपुर हेलीपैड से दीनदयाल दयाल हस्तकला संकुल के लिए रवाना।

• 12:35 बजे बड़ालालपुर संकुल पहुचेंगे।

• 12:35 से 12:55 बजे तक दीनदयाल हस्तकला संकुल में रहेंगे।

• 1:00 बजे हस्त कला संकुल से हेलीपैड के लिए जाएंगे।

• 1:10 बजे हेलीपैड से डीएलडब्लू के लिए रवाना होंगे।

• 1:30 बजे डीएलडब्लू हेलीपैड पर पहुचेंगे।

• 1:35 बजे डीएलडब्लू से अस्सी घाट के लिए रवाना होंगे।

• 1:50 बजे अस्सी घाट पर पहुचेंगे।

• 1:50 से 2:40 बजे नौका विहार करेंगे।

• 2:15 बजे दशाश्वमेघ घाट से होटल गेटवे द ताज पैलेस के लिए रवाना।

• 2:30 बजे होटल गेटवे द ताज पैलेस पहुचेंगे।

• 2:30 बजे से 3:30 बजे तक का समय आरक्षित है।

• 3:35 बजे गेटवे द ताज पैलेस से डीएलडब्लू के लिए रवाना।

• 4:00 बजे डीएलडब्लू कार्यक्रम स्थल पर पहुचेंगे।

• 4:00 से 5:00 बजे तक कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।

• 5:17 बजे डीएलडब्लू से एयरपोर्ट के लिए रवाना।

• 5:40 बजे एयरपोर्ट पर पहुचेंगे।

• 6:05 बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे॥

<strong>Read Also: इमैनुएल मैंक्रों का स्वागत करने के लिए काशी तैयार, सीएम योगी ने लिया जायजा</strong>Read Also: इमैनुएल मैंक्रों का स्वागत करने के लिए काशी तैयार, सीएम योगी ने लिया जायजा

English summary
Pics of Solar plant of Mirzapur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X