उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कोच की स्प्रिंग टूटी, पढ़िए हादसा कैसे टला?

गनीमत सिर्फ इतनी रही कि रोलिंग आउट स्टाफ की नजर कोच की टूटी स्प्रिंग पर पड़ गयी।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में रविवार की रात एक और रेल हादसा होते होते रह गया। गुवाहाटी से आनंद विहार (दिल्ली) जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के स्लीपर कोच की स्प्रिंग टूट गई। गनीमत सिर्फ इतनी रही कि रोलिंग आउट स्टाफ की नजर कोच की टूटी स्प्रिंग पर पड़ गयी।

<strong>Read Also: फिर टला बड़ा रेल हादसा, बिना इंजन दौड़ती रही शिवगंगा एक्सप्रेस</strong>Read Also: फिर टला बड़ा रेल हादसा, बिना इंजन दौड़ती रही शिवगंगा एक्सप्रेस

इलाहाबाद: नॉर्थ ईस्ट के कोच का स्प्रिंग टूटा, हादसा कैसे टला

तत्काल ट्रेन को रोका गया और ट्रेन को वापस इलाहाबाद जंक्शन लाया गया। स्प्रिंग टूटने की वजह से कोच एक ओर झुक गया था जबकि पहिया भी जाम हो गया था। ट्रेन के रफ्तार पकड़ते ही यात्रियों का यह सफर जानलेवा होने वाला था लेकिन आउट साइड कैरिंग एंड वैगन के टेक्नीशियन-2 कृष्ण कुमार की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होने से पहले रोक दिया गया। घटना के बाद रात लगभग पौने 10 बजे स्प्रिंग ठीक कर नार्थ ईस्ट को दिल्ली के लिये रवाना किया गया।

क्या हुआ था?
गुवाहाटी से चलकर दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस (2505) 6:45 पर इलाहाबाद जंक्शन पहुंची। यहां इलाहाबाद में रुकने के बाद जब ट्रेन रवाना हुई और खुसरो बाग कॉलोनी के पास पहुंच गई थी कि तभी तेज आवाज से एस 9 कोच कांप गया। एस 9 कोच से जुड़े दूसरे डिब्बे के यात्रियों ने बड़ा झटका महसूस किया। अंदर बैठे यात्री इसे सामान्य झटका समझकर शांत हो गये।

रोलिंग आउट विभाग के कर्मचारियों की नजर जब एस 9 कोच पर पड़ी तो हड़कंप मच गया। स्प्रिंग टूट गई थी और डिब्बा झुकने के साथ पहिया जाम हो गया था। सूचना अधिकारियों को भेजी गई और ट्रेन रोक दी गई । काफी देर तक ट्रेन वहीं खड़ी रही। फिर उसे वापस प्लेटफार्म पर लाया गया और एस 9 कोच को अलग करते हुये गार्ड के कोच के पीछे दूसरी बोगी जोड़कर यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया। रात 9:40 पर फिर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दिल्ली रवाना की गयी।

Comments
English summary
North East express coach spring broke in Allabahad, Uttar Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X