उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

New Parliament Inauguration पर मायावती ने खोले अपने पत्ते, किया मोदी सरकार का समर्थन

28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई संसद का उद्घाटन करेंगे। उस पर अब मायावती का बयान सामने आया है। उन्होंने विपक्ष के विरोध को गलत बताया।

Google Oneindia News

Mayawati

राजधानी दिल्ली में नया संसद भवन बनकर तैयार है, जिसका उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। हालांकि विपक्षी दल उद्घाटन समारोह के विरोध में उतर आएं हैं। साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति से उद्घाटन करवाने की मांग की। इस मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी की चीफ मायावती ने भी अपना रुख साफ कर दिया है।

दरअसल 21 विपक्षी दल संसद भवन उद्घाटन के विरोध में हैं। उन्होंने साफ कर दिया कि जब तक राष्ट्रपति, लोकसभा स्पीकर या राज्यसभा के सभापति से उद्घाटन नहीं करवाया जाता, तब तक वो शामिल नहीं होंगे। इस मुद्दे पर मायावती की प्रतिक्रिया का इंतजार था, उन्होंने मोदी सरकार का समर्थन किया है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि केन्द्र में पहले चाहे कांग्रेस पार्टी की सरकार रही हो या अब वर्तमान में बीजेपी की, बीएसपी ने देश और जनहित निहित मुद्दों पर हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर उनका समर्थन किया है। 28 मई को संसद के नए भवन के उद्घाटन को भी पार्टी इसी संदर्भ में देखते हुए इसका स्वागत करती है।

उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा नए संसद का उद्घाटन नहीं कराए जाने को लेकर बहिष्कार अनुचित है। सरकार ने इसको बनाया है, इसलिए उद्घाटन का हक उसे है। इसको आदिवासी महिला सम्मान से जोड़ना भी अनुचित है। अगर विपक्ष को आदिवासी समाज की इतनी चिंता है, तो उनके विरुद्ध उम्मीदवार खड़ा करते वक्त सोचना चाहिए था।

तीसरे ट्वीट में मायावती ने लिखा कि देश को समर्पित होने वाले कार्यक्रम अर्थात नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का निमंत्रण मुझे प्राप्त हुआ है। जिसके लिए आभार और मेरी शुभकामनाएं, परंतु पार्टी की लगातार जारी समीक्षा बैठकों सम्बंधी अपनी पूर्व निर्धारित व्यस्तता के कारण मैं उस समारोह में शामिल नहीं हो पाऊंगी।

विरोध में ये 21 दल
कांग्रेस, रालोद, टीएमसी, जदयू, एनसीपी, सीपीआई (एम), आरजेडी, डीएमके (द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम), AAP, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट), समाजवादी पार्टी, भाकपा, झामुमो, केरल कांग्रेस (मणि), विदुथलाई चिरुथिगल कच्ची, AIMIM, AIUDF (ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, नेशनल कॉन्फ्रेंस, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी और मरुमलार्ची द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (एमडीएमके)।

New Parliament Building: संसद भवन के उद्घाटन पर हंगामा है क्यों बरपा?New Parliament Building: संसद भवन के उद्घाटन पर हंगामा है क्यों बरपा?

समर्थन में ये 17 दल
बीजेपी, बसपा, शिवसेना (शिंदे गुट), टीडीपी, बीजद, शिरोमणि अकाली दल, नेशनल पीपल्स पार्टी, नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी, सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी, अपना दल - सोनीलाल, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया, तमिल मनीला कांग्रेस, अन्नाद्रमुक, आजसू (झारखंड), मिजो नेशनल फ्रंट, वाईएसआरसीपी।

Recommended Video

New Parliament Building: PM Modi को उद्घाटन से रोकने को SC में PIL | वनइंडिया हिंदी

English summary
New Parliament Inauguration BSP Chief Mayawati Support Modi government
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X