उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फर्जी दस्तावेज के जरिए नेपाली नागरिक सेना में भर्ती, पांच लाख रुपए की घूस दी थी

Google Oneindia News

लखनऊ। सेना में भर्ती में फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है। नेपाली नागरिक के सेना में भर्ती होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। सोमवार को एटीएस ने एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है जोकि फर्जी दस्तावेज के दम पर सेना में भर्ती होने में सफल हो गया था। लेकिन जांच के बाद तीन सैन्यकर्मयों की पहचान की गई जोकि फर्जी पाए गए। ये सभी लोग फर्जी दस्तावेज लगाकर नौकरी कर रहे थे, जिसके बाद इन सभी के खिलाफ एटीएस ने वाराणसी में एफआईआर दर्ज कराई है।

nepali

गोपनीय जांच के बाद हुआ खुलासा

एटीएस के आईजी असीम अरुण ने बताया कि हमें इस बात की जानकारी वाराणसी में हुई भर्ती के बाद मिली थी, जिसके कहा गया था कि कुछ विदेशी फर्जी दस्तावेज के दम पर सेना में भर्ती हो गए हैं। जिसके बाद हमने गोपनीय तरीके से इसकी जांच शुरू की, तो हमे इन तीनों लोगों के बारे में जानकारी मिली। ये लोग 39 गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी में गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे। जांत के बाद तीनों के चरित्र प्रमाण पत्र फर्जी निकले, ये सभी लोग फर्जी पहचान पत्र के दम पर सेना में भर्ती हुए थे।

फरार हुए दो आरोपी

असीम अरुण ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूत बटोरे जाने के बाद पता चला कि ये लोग फर्जी दस्तावेज के जरिए भर्ती हुए हैं, घटना की जानकारी आने के बाद ये लोग छुट्टी के बहाने ट्रेनिंग कैंप से फरार हो गए हैं। इनमे से एक आरोपी से जब 23 अक्टूबर को पूछताछ की गई तो तो उसने अपना नाम दिलीप गिरी बताया था, लेकिन पूछताछ के बाद उसने अपना गुनाह कबूला और खुद का असली नाम विष्णु लाल भट्टाराय उर्फ जीवन बताया, वह नेपाल के देवड़ा जिले के रूपनदेई का रहने वाला है, उसके पिता का नाम हरिलाल पट्टाराय है। पुलिस ने उसे वाराणसी के कैंट इलाके से सोमवार को गिरफ्तार किया था।

पांच लाख रुपए दिए घूस

पूछताछ में विष्णुलाल ने बताया कि उसने एक दलाल को पांच लाख रुपए दिए थे, जिसने उसे सेना में भर्ती कराया था। एटीएस दलाल की तलाश कर रही है। इसके अलावा दो अन्य आरोपी शिवांश बालियान और मनोज कुमार की भी तलाश हो रही है, ये दोनो अवकाश के नाम पर फरार हो गए हैं। इनकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन लोगों ने किस दस्तावेज के दम पर सेना में भर्ती होने में सफलता हासिल की।

इसे भी पढ़ें- शाहजहांपुर: बाइक के टायर से दबकर पानी का पाउच फटा, चल गई गोली

Comments
English summary
Nepali citizen recruited in army with fake documents. ATS busted him after the secret information.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X