UP: आसमान में दिखी रहस्यमयी रोशनी की एक कतार, अद्भुत नजारे का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video
लखनऊ, 13 सितंबर: सोमवार 12 सितंबर की देर शाम उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और बिहार के कई जिलों में एक रहस्यमयी रोशनी का अद्भुत नजारा देखने को मिला। इस नजारे को देखकर लोग स्तबध रह गए। तो वहीं, कुछ लोगों इस नजारे का वीडियो अपने मोबाइल फोन में भी कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें साफ देखा जा सकता है कि आसमान में लंबी लकीर जैसी कई लाइटें जलती नजर आ रही हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होते ही कयास का दौर भी शुरू हो गया। कोई इस रोशनी को एलियन यूएफओ तो कोई उड़नतश्तरी बताने लगा। हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स फैक्ट चेक में ऐसा दावा किया जा रहा है कि यह कोई विचित्र रोशनी नहीं, बल्कि ये दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के मालिक एलन मस्क का स्टारलिंक सेटेलाइट का असर था। हालांकि, इन दावों कितनी सच्चाई है इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
लखीमपुर खीरी जिले में आसमान में लोगों को दिखा अनोखा नजारा, एक लाइन में जाते दिखी तारे जैसी आकृतियां,सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे वीडियो ।@ASIGoI @NASAJPL @NASA @NASA_Astronauts @NASAEarth @nasahqphoto @NASAWebb pic.twitter.com/ePA7sVl0gG
— Abhishek Verma (@abhishek4aajtak) September 12, 2022
हालांकि, आसमान में लकीर जैसी रोशनी लोगों के लिए आश्चर्य का विषय जरुर बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आसमान में लकीर जैसी रोशनी का वीडियो लखनऊ, औरैया, कन्नौज, इटावा, सीतापुर और लखीमपुर खीरी सहित कई जिलों में देर शाम रिकॉर्ड किया गया है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट होने के बाद ये रहस्यमई लाइट चर्चा का विषय बनी हुई है। ट्रेन की आकार की लाइट हवा में चलती देखकर लोग स्तब्ध है। तो वहीं, hindi.oneindia.com इन वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के हवाले से गुजरात काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (GUJCOST) के सलाहकार नरोत्तम साहू ने कहा कि यह कुछ सैटेलाइट के पृथ्वी के पास की कक्षा से गुजरने का परिणाम हो सकता है। गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह का कुछ देखने को मिला है। दिसंबर 2021 में भी पंजाब के पठानकोट में इसी तरह की रहस्यमय रोशनी दिखाई दी थी।