उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर: पिटाई करने वालों की करो पिटाई, जेल के पीपल पर चढ़ कैदी ने किया हलकान

बंदी की जेल प्रशासन से मांग है कि उसे पीटने वाले बंदियों की पहले पिटाई की जाए उसके बाद वह नीचे उतरेगा। वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि ये बंदी किसी दूसरे बंदी के उकसाने पर पेड़ पर चढ़ा है।

By Arvind Kumar
Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर की जिला जेल के बैरक नंबर एक में चोरी के आरोप में बंद एक बंदी का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, सोमवार की सुबह लगभग 10 बजे बैरक में बंदियों की पिटाई और प्रताड़ना से त्रस्त होकर वह जेल परिसर में लगे पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। खबर है कि शाम चार बजे तक वह पेड़ से नहीं उतरा। पेड़ पर चढ़े बंदी की जेल प्रशासन से मांग है कि उसे पीटने वाले बंदियों की पहले पिटाई की जाए उसके बाद वह नीचे उतरेगा। वहीं, जेल प्रशासन का कहना है कि ये बंदी किसी दूसरे बंदी के उकसाने पर पेड़ पर चढ़ा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वह एक बार पेड़ पर चढ़ चुका है। ये भी पढ़ें: 'आप' सांसद के भाई समेत दो गिरफ्तार, पार्किंग को लेकर महिला से की थी हाथापाई

कैदी जुनैद ने दी पेड़ से कूदने की धमकी

कैदी जुनैद ने दी पेड़ से कूदने की धमकी

मिली जानकारी के तहत, कटरा कोतवाली पुलिस ने 24 फरवरी को बाइक चोरी के आरोप में 20 वर्षीय जुनैद को गिरफ्तार किया था। जुनैद हथिया फाटक कटरा कोतवाली का रहने वाला है। बता दें कि सोमवार की सुबह 10 बजे अचानक वह जेल परिसर में लगे एक पीपल के पेड़ पर चढ़ गया। धीरे-धीरे वह पेड़ की सबसे ऊपर वाली डाल पर चढ़ गया। वहीं, जेल प्रशासन को इसकी खबर लगते ही हड़कंप मच गया। ऐसे में जेल अधीक्षक ओपी कटियार को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच, पेड़ पर चढ़ें बंदी को उतरने को कहा। वहीं, दूसरी तरफ उसे उतारने के लिए पेड़ पर किसी को चढ़ाया गया जिसके एवज में उसने पेड़ से कूदने की धमकी दे दी।

डिप्टी जेलर की कोशिश भी नाकाम

डिप्टी जेलर की कोशिश भी नाकाम

इसके बाद जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डिप्टी जेलर ने भी बंदी को बहुत समझाया लेकिन वह मानने को तैयार ही नहीं था। वहीं, सिपाहियों ने डिप्टी जेलर को बताया कि जुनैद की जेल में कुछ बंदियों ने पिटाई कर दी है जिसकी एवज में जुनैद उनकी पिटाई करने की शर्त पर नीचे उतरने की बात कह रहा है। ऐसे में तीन बजे करीब वह पेड़ से थोड़ा सा उतरा लेकिन दोबारा चढ़ गया। कैदी जुनैद करीब चार बजे तक पेड़ पर चढ़ा रहा।

पहले भी चोरी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार

पहले भी चोरी के आरोप में हो चुका है गिरफ्तार

जेल अधीक्षक ओपी कटियार का कहना है कि जुनैद अगस्त 2016 में भदोही जिले में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। 11 फरवरी 2017 को वह जेल से बरी कर दिया गया है। इस दौरान वह बैरक नंबर सात में बंद था। उस समय भी वह एक बार पेड़ पर चढ़ा था। 24 फरवरी को वह चोरी के आरोप में फिर से जेल में आया। उसकी पुरानी आदत के मद्देनजर उसके बैरक में कुछ बंदियों के उकसाने पर वह फिर से पेड़ पर चढ़ गया। ये भी पढ़ें: जिस पुलिसवाले का शोभा डे ने उड़ाया था मजाक, अब बदलेंगे उसके दिन

Comments
English summary
mirzapur a prisoner climbed on tree in district jail in uttar pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X