उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: चोरों ने रातों रात खोद दी 10 फुट लंबी सुरंग, बैंक अधिकारियों में मचा हड़कंप

Google Oneindia News

मेरठ। गाजियाबाद के मोदीनगर में कुछ दिनों पहले पंजाब नेशनल बैंक में हुई लूट का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मेरठ के यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया में एक सुरंग मिलने से बैंक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रोजाना की तरह बैंक मैनेजर और एक अस्थाई कर्मचारी पहुंचे और मुख्य दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा देख अधिकारी के होश उड़ गए। दस फिट लम्बी बनी इस सुरंग को देख पुलिस के भी हैरान रह गई।

Also Read- VIDEO: गुस्साए ग्राहक ने केनरा बैंक के कैशियर को पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड

बैंक में नहीं था सुरक्षा गार्ड

इस सुरंग के जरिए चोर ने पहले हार्ड डिस्क और सीसीटीवी की डिस्क गायब की उसके बाद चोरों ने कैश के बजाय बैंक में रखे पांचो कम्प्यूटरों की हार्ड डिस्क और सीसीटीवी की डीवीआर निकाली है। बैंक में कोई सुरक्षा गार्ड न होने के कारण स्थानीय लोग काफी नाराज़ हैं।

नहीं घुस पाए स्ट्रांग रूम में

नहीं घुस पाए स्ट्रांग रूम में

दरअसल ,मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर एक बैंक की सुरंग खोदकर बदमाश बेखौफ होकर बैंक के अन्दर घुस गए। यूनाइटेड बैंक आफ इंडिया के सामने से एक नाला बह रहा था, जिसके ऊपर बैंक का जनरेटर लगा हुआ है। जेनरेटर की आड़ में बदमाशों ने नाले के अन्दर से तीन मीटर सुरंग खोद ली और बैंक के भीतर घुस गये। बैंक में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को चोर अपने साथ ले गये। चोरों ने स्ट्रांग रूम के दरवाजे का हैंडल भी तोड़ दिया गया, लेकिन बदमाश उस रूम के अन्दर घुसने में सफल नही हो पाए।

रातों रात चोरों ने खोद दी 10 फिट लंबी सुरंग

रातों रात चोरों ने खोद दी 10 फिट लंबी सुरंग

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। लेकिन आश्चर्य की बात है कि मेन गेट के बाहर से तीन फुट की सुरंग खोद बदमाश बैंक में घुस घुसे थे और किसी को भनक नही लगी। तीन मीटर की सुरंग कुछ मिनटों में तो खिंच नही सकती है। घटना की जानकारी आज सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों को हुई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। इस बैंक के बाहर से गुजरने वाले नाले से लेकर बैंक के अंदर तक एक सुरंग मिली है। बैंक का सारा सामान बिखरा पड़ा है और लॉकर रूम पर चोरों की पहुंच साफ साफ दिखाई दे रही है। इतनी आसानी से सुरंग कैसे खुद गई और चोर इस बैंक में कैसे दाखिल हो गए इस बात का पता ना तो पुलिस को चल पाया ना बैंक के लोगों को।

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम

पुलिस के अफसर अब फोरेंसिक टीम को लेकर मौके पर पहुंचे हैं। बैंक के अफसरों की हवाइयां उड़ी हुई हैं और जांच चल रही है। बैंक में जो सीसीटीवी कैमरे लगे थे, चोरो ने उनका डायरेक्शन भी बदल दिया और सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर अपने साथ ले गए है।

आखिर क्यों मां-बाप ने ही अपनी सगी बेटी का करवाया बलात्कार..?

Comments
English summary
Meerut bank robbery 10 ft long tunnel found in united bank of India
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X