उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली

मायावती का वोट बैंक भी कम नहीं है। पार्टी के समर्थन में मायावती के लिए उनका तबका भी रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। देखिए तस्वीरों में पूरी रैली।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बरेली। बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रैली ने जनता को कितना उत्साहित किया यह तो शायद आने वाला वक्त ही बताए लेकिन यह बात तय है कि मायावती का वोट बैंक भी कम नहीं है। पार्टी के समर्थन में मायावती के लिए उनका तबका भी रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। मायावती समर्थक न सिर्फ रैली में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहा है बल्कि समर्थन में अपने शरीर पर पार्टी का लोगो भी प्रिंट कर रहा है।

Read more:सहारनपुर: मायावती की इस लकी सीट से दलित ही बनता है विधायक, जानिए क्या है वजह?Read more:सहारनपुर: मायावती की इस लकी सीट से दलित ही बनता है विधायक, जानिए क्या है वजह?

मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली
मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली
मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली

जब मायावती बरेली के तुलसीनगर ग्राउंड से विरोधियों पर बरस रही थीं। उस वक्त मायावती समर्थक उनके प्रचार में अपने शरीर पर बीएसपी का झंडा बनाकर दिखाई दिए। महिलाओं में मायावती का क्रेज भी इसी बात से दिखाई दे रहा है कि रैली भले ही ज्यादा लंबी न रही हो लेकिन महिलाओं ने मायावती की रैली में पहुंचकर लंबी लाइन जरूर लगा दी। मायावती को सुनने पहुंची महिलाओं ने साबित कर दिया है कि चुनाव में मायावती का पक्ष भी कमजोर पड़ने वाला नहीं है।

मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली
मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली

मायावती भले ही अपने भाषण की तैयारी पहले से करके आती हों लेकिन उसे सुनने के लिए जनता पहुंचती जरूर है। वैसे मायावती के भाषण में कोई नई बात सामने नहीं आई। वही अपने पुराने स्टाइल में मायावती ने अपने भाषण की शुरूआत मोदी पर हमला बोलते हुए शुरू की। मायावती ने मोदी सरकार के एजेंडे पर ही उसे घेरा। मायावती ने कहा कि बीजेपी अपने वादों को पीछे छोड़ अब जनता को नए सपने दिखा रही है। सरकार को कम से कम यह याद होना चाहिए कि काला धन, भ्रष्टाचार पर उसने जनता से क्या वादा किया था? लेकिन पूंजीपतियों को ही उसने पहले से ज्यादा धनवान बनाया है।

मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली
मायावती की रैली में भी कम नहीं समर्थकों का उत्साह, तस्वीरों में देखिए पूरी रैली

इसके बाद मायावती ने कांग्रेस की तरफ रुख करते हुए सपा और कांग्रेस पर एक साथ हमला बोला। मायावती ने कहा कि केंद्र में लंबे समय तक राज करने वाली कांग्रेस अब अपने ही रास्ते से भटक गई है। अगर ऐसा नहीं होता तो यूपी में वो सपा से हाथ न मिलाती। तो सपा को भी मायावती ने आड़े हाथों लिया और कहा कि प्रदेश में अगर गुंडागर्दी से मुक्त होना है तो सपा से किनारा करना होगा।

<strong>Read more: मेरठ की रैली में PM मोदी ने बताया SCAM का मतलब, आप भी जानें</strong>Read more: मेरठ की रैली में PM मोदी ने बताया SCAM का मतलब, आप भी जानें

Comments
English summary
Mayawati attack on opposition, her rally in Bareilly
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X