उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्रिसमस स्पेशल: कानपुर के इस चर्च में लगी है मास्टर ईंट जिसको खींचने पर गिरेगी इमारत

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

कानपुर। यूपी के कानपुर में एक ऐसा अनोखा चर्च है जिसमें मास्टर चाबी की तरह मास्टर ईंट लगी है। अगर मास्टर को ईंट को खींचा जाय तो पूरी इमारत गिर जाएगी। इस चर्च को 103 साल पहले एक अमेरिकी महिला लॉरा जॉनसन बनवाया था। लॉरा दिव्यांग थीं और क्रोशिया का काम कर वह रजाई, टेबल कवर समेत कई वस्तुएं बनाती थीं जिसको भारत और अमेरिका के बाजार में बेचा जाता था। इससे मिली धनराशि को लॉरा ने यह चर्च बनवाने में खर्च किया।

Master brick used in church of Kanpur

1814 में रखी गई नींव
लेडी लॉरा धार्मिक महिला थीं और उनमें सेवा भाव था। वह दिव्यांग होने के कारण चलफिर नहीं सकती थीं। तब भारत समेत दक्षिणी एशिया में चर्चों के निर्माण किए जा रहे थे। कानपुर में ब्रिटिश सेना की छावनी के कारण क्रिश्चियनों की संख्या अधिक थी। यह शहर औद्योगिक रूप में विकसित हो रहा था। ऐसे में कानपुर में चर्चों के निर्माण चल रहे थे। इस कारण लेडी लॉरा की दी गई धनराशि को उनके कहने पर इसी चर्च में लगाया गया। इस चर्च की सदस्यता सर्वाधिक है।

चर्च में तेज हुई क्रिसमस तैयारियां
एलएलजेएम मेथाडिस्ट चर्च के पादरी जेजे ओलीवर ने बताया कि क्रिसमस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। रंग रोगन हो चुका है और अब सजावट का काम चल रहा है। एलएलजेएम मेथाडिस्ट चर्च 103 साल पुराना है। इसे लेडी लॉरा जॉनसन की दी गई धनराशि से बनाया गया। चर्च में क्रिसमय पर होने वाली इबादत भी शुरू हो चुकी है।

चर्च में समुद्र ऊंचाई नापने का केंद्र है
एलएलजेएम मेथाडिस्ट चर्च शिल्प की दृष्टि से भी अनोखा है। इस शिल्प को देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते रहते हैं। शहर के जिस सेंटर प्वॉइंट से समुद्र की ऊंचाई नापी जाती है उसका सेंटर मेथाडिस्ट चर्च के अंदर ही है। इसके साथ ही चर्च को इस तरह से बनाते समय इसमें एक मास्टर की(चाभी) की तरह मास्टर ईंट का इस्तेमाल किया गया है अगर वो इस ईमारत से निकाल दी जाये तो पूरी इमारत भरभरा कर गिर जायेगी।

Read Also: दुष्कर्मी को भिजवाया जेल तो रेप पीड़िता और भाई को परिजनों ने मारी गोली

Comments
English summary
Master brick used in church of Kanpur.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X