उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दरोगा और सिपाही को गोली मारकर पिता की बेइज्जती का लिया बदला

भरे बाजार पिता की बेइज्जती देख बेटा अतुल बदला लेने के लिए प्लान बनाने लगा और फिर दो कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाए।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

Recommended Video

Allahabad: पुलिसवालों ने की पापा की बेइज्जती, तो बेटे ने इस अंदाज में लिया बदला । वनइंडिया हिंदी

इलाहाबाद। इलाहाबाद में शराब की दुकान पर पिता की बेइज्जती होते देख बेटे ने भाड़े पर शूटर बुलाए और फिर दरोगा और सिपाही को गोली मार दी। पुलिस ने शूटर के साथ बदला लेने वाले युवक को पकड़ा तो पूरा माजरा खुला। पुलिस के मुताबिक एक शराब की दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत पर जांच कर रही आबकारी टीम से अनिल नाम के दुकानदार की हाथापाई हो गई तो उसे पीट दिया गया। भरे बाजार पिता की बेइज्जती देख बेटा अतुल बदला लेने के लिए प्लान बनाने लगा और फिर दो कॉन्ट्रैक्ट किलर बुलाए। रेकी के बाद इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग और सिपाही शशांक सिंह को चेकिंग में जाते समय गोली मार दी गई। फिलहाल दोनों शूटर और अतुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Man shot two policemen in a revenge, Allahabad

आबकारी विभाग का निलंबित सिपाही

घटना का खुलासा करते हुए धूमनगंज थानाध्यक्ष नागेश सिंह ने बताया कि अनिल सिंह आबकारी विभाग का ही निलंबित सिपाही है। वो करेली में दूसरे के नाम से शराब की दुकान चला रहा है। इस दुकान पर ओवररेटिंग की शिकायत पर इंस्पेक्टर इंद्रजीत गर्ग और उनकी टीम दुकान पर जांच करने गई थी, जहां अनिल से उनकी नोकझोंक में हाथापाई हुई तो सिपाहियों ने अनिल को पीट दिया। पिता की बीच बाजार बेइज्जती होने पर अनिल के बेटे अतुल ने इंस्पेक्टर इंद्रजीत को सबक सिखाने का प्लान बनाया और भाड़े पर शूटर बुलाए।

Man shot two policemen in a revenge, Allahabad

70 हजार थी जान की कीमत

सुपारी धूमनगंज के शूटर बट्टू पाल और सूरज ने ली, 70 हजार में जान की कीमत तय हुई। इंस्पेक्टर इंद्रजीत की रेकी शुरू हुई और जब वो गुरुवार को सिपाही शशांक सिंह के साथ मुंडेरा चेकिंग पर निकले थे, तभी चौफटका के पास उन्हें शूट किया गया। गोली इंद्रजीत के हाथ को चीरते हुए शशांक की पीठ में जा धंसी। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, पूछताछ में इंद्रजीत ने अनिल सिंह पर शक जताया। दोनों की जान बच गई है, जब पुलिस ने अनिल औक उसके बेटे अतुल को उठाया और कड़ाई की तो पूरा राज पर्दाफाश हो गया। शूटरों के मोबाइल नंबर हाथ लगे तो लोकेशन ट्रेस हुई और दोनों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया गया।

<strong>Read more: कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी मंत्री ने अमेठी जाकर मढ़ा आरोप</strong>Read more: कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे राहुल गांधी पर बीजेपी मंत्री ने अमेठी जाकर मढ़ा आरोप

English summary
Man shot two policemen in a revenge, Allahabad
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X