उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

किन्नर हत्याकांड मामला: लखनऊ पुलिस की थर्ड डिग्री से युवक की मौत

Google Oneindia News

लखनऊ। पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी जहां एक तरफ पुलिस मित्र को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ इसी विभाग का नीचे का तबका लोगों से दुर्व्यवहार करने से बाज नहीं आ रहा है। पुलिस की काली करतूत का एक ऐसा ही सनसनीखेज मामला आशियाना थाने में देखने को मिला जहां पुलिस ने किन्नर हत्याकांड के सिलसिले को लेकर युवक की गिरफ्तारी की थी, जिसकी पुलिस कस्टडी से निकलते ही मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसे थाने पर बेरहमी से पीटा जिसके बाद इलाज के दौरन उसकी मौत हो गई।

 24 अप्रैल को ले गई थी पुलिस

24 अप्रैल को ले गई थी पुलिस

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने किन्नर हत्याकांड में 24 अप्रैल को पुलिस दो युवकों को थाने पूछताछ के लिए लाई थी जिसपर पुलिस ने 27 अप्रैल तक जमकर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल किया। लेकिन कुछ हासिल न होने पर दोनों युवकों को 27 अप्रैल को छोड़ दिया गया। वहीं पुलिस की हिरासत से छूटने के बाद एक युवक की हालत खराब होने से वह बीमार हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

 परिजनों ने लखनऊ-रायबरेली मार्ग जाम किया

परिजनों ने लखनऊ-रायबरेली मार्ग जाम किया

जिसके बाद परिजनों और क्षेत्रीय नेता व कई संगठन इकट्ठा होकर रायबरेली रोड को जामकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही आशियाना पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते रहे। पुलिस की थर्ड डिग्री से हुई युवक की मौत को लेकर एक तरफ परिजनों ने आक्रोशित होकर पुलिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर रोड जाम कर दिया। वहीं इस प्रदर्शन के कारण रायबरेली रोड पर करीब घंटा भर जाम लगा रहा जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा।

 पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि किन्नर हत्याकांड में पुलिस जांच कर रही थी जिसमें दोनों की उससे लगातार फोन पर बातचीत करने की बात सामने आई थी। इसके बाद पुलिस दोनों को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। वहीं थाने से जाने के बाद एक बीमार पड़ गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है जिसपर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए दरोगा जयबीर और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ तहरीर दी है जिसपर मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि मृतक का वीडियो ग्राफी कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा, वहीं कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।

<strong>ये भी पढ़ें- मंदिर में ना घुसने पाए दलित परिवार इसलिए रास्ते में लगा दी लोहे की ग्रिल</strong>ये भी पढ़ें- मंदिर में ना घुसने पाए दलित परिवार इसलिए रास्ते में लगा दी लोहे की ग्रिल

Comments
English summary
lucknow police third degree caused the death of a man
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X