उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: गणेश विसर्जन में प्रतिमा को धक्का देते ही खुद डूब गया युवक, देखें वीडियो

Google Oneindia News

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ में गणपति विसर्जन के दौरान एक युवक नहर में गिर गया। युवक के नहर में गिरने पर साथियों में हड़कंप मच गया। गणपति विसर्जन के दौरान कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। तभी एक युवक गणपति की मुर्ति के साथ नहर में गिरता हुआ वीडियो में कैद हो गया। सूचना पर मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने गोताखोरों की मदद से युवक की नहर में तलाश शुरू कर दी।

live video accident ganapati visarjan in hapur

मामला हापुड़ की गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी स्थित मध्य गंग नहर का है। शुक्रवार दोपहर मूर्ति विसर्जन करने के लिए राधेश्याम कॉलोनी निवासी मोहित अपने साथी दीपक, सुनील सहित सैकड़ों लोगों के साथ ट्रक से आया था। कोतवाली क्षेत्र के गांव अठसैनी में पहुंचने पर इन लोगों ने गणपति का विसर्जन मध्य गंग नहर में किया। ट्रक से मूर्ति को नहर में विसर्जन करने के दौरान ट्रक में खड़े 22 वर्षीय मोहित का पैर फिसल गया और मूर्ति के साथ वह भी नहर में गिर गया।

मूर्ति विसर्जन के दौरान मोबाइल से बना रहे वीडियो में नहर में गिरता हुआ युवक कैद हो गया। नहर में गिरने पर उसके साथियों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से नहर में गिरे युवक की तलाश कराया गया। जबकि एसडीएम ज्योति राय, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर युवक को तलाश कराया। नहर में पानी अधिक होने के साथ पानी की गति तेज होने के कारण युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। नहर में निरंतर युवक की तलाश की जा रही है। वहीं, युवक के नहर में गिरने की सूचना पर उसके परिवार में कोहराम मच गया है।

ये भी पढ़ें: गोरखपुर: उपद्रवियों ने पुलिस चौकी में की जमकर तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को पीटा

Comments
English summary
live video accident ganapati visarjan in hapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X