उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस अफसर मां पर बेटे का इल्जाम, ' पहले पापा को मारा, अब मुझे मरवा देगी'

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मेरठ। यूपी के मेरठ में एसएसपी के सामने पेश हुए 12वीं कक्षा के छात्र ने होमगार्ड कमांडेंट पद पर तैनात अपनी मां और सौतेले पिता सहित एक मामा पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगा कर सनसनी फैला दी। छात्र के गंभीर आरोप सुनने के बाद कप्तान ने उसकी मर्जी के अनुसार उसे दूसरे मामा के घर भेजने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी से मिलकर बेटे ने लगाए आरोप

एसएसपी से मिलकर बेटे ने लगाए आरोप

दरअसल, मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी शिवम शर्मा अपने अधिवक्ता के साथ एसएसपी से मिला और आपबीती बताई । शिवम ने एसएसपी मंजिल सैनी को बताया कि बरेली में होमगार्ड कमांडेट के पद पर तैनात उसकी मां प्रीती शर्मा से ही जान का खतरा बताया तो सब अवाक रह गए।

'पिता के मरने के बाद मां ने की दूसरी शादी'

'पिता के मरने के बाद मां ने की दूसरी शादी'

शिवम का आरोप है कि संपत्ति के लालच में उसकी मां ने उसके पिता देवकी शर्मा की भी हत्या करा दी थी और चार माह बाद ही प्रीती ने जयप्रकाश शुक्ला से दूसरी शादी कर ली और उसे नेहरूनगर स्थित उसके नाना के घर छोड़ दिया।

'मां, सौतेले पति और मामा कर रहे हत्या की साजिश'

'मां, सौतेले पति और मामा कर रहे हत्या की साजिश'

उसने आरोप लगाया कि अब उसकी मां प्रीती, सौतेला पिता देवकी शर्मा और छोटा मामा गौरव उसकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। आरोप है कि उसे दो दिन घर पर बंधक बनाकर रखा गया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसे प्रताड़ित किया। अगले दिन उसने पुलिस को कॉल की तो उसकी मां के प्रभाव में घर पर पुलिसकर्मियों ने भी उसके साथ मारपीट करते हुए उसे कमरे में बंद कर दिया।

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

एसएसपी ने दिए जांच के आदेश

शिवम ने खुद को बालिग बताते हुए अपनी जान का खतरा बताकर बेंगलुरु निवासी अपने बड़े मामा नितिन वत्स के पास भेजे जाने की मांग की। जिसके बाद एसएसपी मंजिल सैनी ने छात्र को उसके बड़े मामा के घर पहुंचाए जाने के निर्देश दिए हैं और सीओ सिविल लाइन को जांच के आदेश दिए है ।

<strong>Read Also: कानपुर में वैन पर ऐसी बात लिखकर चला गया, रोड बंद, हर तरफ दहशत</strong>Read Also: कानपुर में वैन पर ऐसी बात लिखकर चला गया, रोड बंद, हर तरफ दहशत

English summary
Lady police officer's son accused that her mother conspire to kill him in Meerut.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X