उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

VIDEO: खाने की तलाश में छत पर आया था बंदर, आदमी ने सिर पर मार दी गोली

Google Oneindia News

कानपुर। कानपुर में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है जहां इंसान संवेदनशून्य होकर इंसान ही नहीं बेजुबान बंदरों पर भी आत्याचार की हदें पार कर रहा है। एक पखवाड़े में आज दूसरी बार घर की छत पर आए बन्दर के साथ घर मालिक बर्बरता से पेश आया और बंदर के सिर पर एयर पिस्टल से फायर कर दिया। बुरी तरह जख्मी बन्दर को इंसाफ दिलाने के लिए वाइल्ड लाइफ लवर्स लामबन्द हो गए हैं जिससे अब पुलिस को कार्रवाई करनी पड़ रही है।

kanpur man shoots monkey on his head

मामला बाबूपुरवा इलाके का है जहां एक व्यक्ति ने घर की छत पर आए बंदर के सिर पर गोली मार दी। इस बन्दर की गलती सिर्फ इतनी थी कि वो खाने की तलाश में एक घर की मुंडेर पर आ बैठा था। उसे भगाने के लिए गृह स्वामी गोपाल गुप्ता ने अपनी एयर पिस्टल बन्दर के सिर पर गोली दाग दी। पिस्टल से निकला छर्रा बन्दर के माथे को भेद गया और वो वहीं गिरकर तड़पने लगा। इस हादसे की सूचना सोसाईटी फॉर प्रिवेन्शन ऑफ क्रूएलिटी अगेंस्ट एनिमल्स के पस पहुंची तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। वहीं बन्दर के प्राणों को बचाने के लिए सोसाईटी के अस्पताल में डॉक्टर जी जान से जुटे हुए हैं।

kanpur man shoots monkey on his head

कानपुर में कटखने बन्दर का आतंक छाया हुआ है। वन विभाग और नगर निगम बन्दरों को पकड़ने की जिम्मेदारी एक दूसरे पर डाल रहे हैं। इस दौरान कुछ बर्बरता भी देखने को मिल रही है। लोग बन्दरों पर लाठी डण्डे लेकर टूट पड़े हैं। पिछले सप्ताह भी कानपुर में एक लंगूर को पीट पीट कर उसकी कई हड्डियाॅ तोड़ दी गयी। हेड इन्जरी के कारण अब वो अपनी आॅखों की रोशनी खो चुका है। पशु क्रूरता के इस मामले में आरोपी युवक को जेल भेजा जा चुका है।

<strong>ये भी पढ़ें- बहराइच-लखनऊ हाईवे पर पकड़ा गया ट्रक, गाय-भैसों की 2250 खाल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार</strong>ये भी पढ़ें- बहराइच-लखनऊ हाईवे पर पकड़ा गया ट्रक, गाय-भैसों की 2250 खाल बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

English summary
kanpur man shoots monkey on his head
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X