उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भ्रूण परीक्षण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, सोनीपत और मेरठ की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने किया खुलासा

जांच टीम ने बताया की सोनीपत से मेरठ तक पूरा सौदा 14 हजार रुपए में तय किया गया। टीम ने सोनीपत और मेरठ के दलालों से रुपए भी बरामद किए हैं। सवाल ये उठ रहा है कि इस नेटवर्क का सरगना आखिर कैसे भाग निकला?

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

मेरठ। भ्रूण लिंग जांच को लेकर बदनाम हो चुके मेरठ में सोनीपत की टीम ने एक बार फिर बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया। हरियाणा की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मेरठ में गढ़ रोड स्थित कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर में छापेमारी कर आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया। इनके खिलाफ मेडिकल थाने में एफआइआर भी दर्ज कराई गई। सोनीपत के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर आदर्श शर्मा के नेतृत्व में एक टीम ने फर्जी ग्राहक के साथ मेरठ में छापेमारी की। सबसे पहले सोनीपत से जयभगवान नामक दलाल को पकड़ा गया, जिसने मेरठ के पूरे रैकेट से पर्दा उठा दिया।

<strong>Read more: मेरठ: बूचड़खानों के बंद होने से स्पोर्ट कारोबार को तगड़ा झटका, मजदूरों को रोजगार का खतरा</strong>Read more: मेरठ: बूचड़खानों के बंद होने से स्पोर्ट कारोबार को तगड़ा झटका, मजदूरों को रोजगार का खतरा

भ्रूण परीक्षण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, सोनीपत और मेरठ की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने किया खुलासा

शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे मेरठ पहुंची सोनीपत की टीम ने जयभगवान की सूचना के आधार पर मूलचंद शर्बती अस्पताल के योगेश त्यागी से लिंग जांच केंद्र पहुंचने के लिए संपर्क साधा। स्टिंग से अंजान योगेश गढ़ रोड स्थित कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर के पास पहुंच गया। पीछे से पहुंची जांच टीम ने जयभगवान की शिनाख्त पर योगेश को धर दबोचा। साथ ही योगेश के परिचित दलाल मनीष के साथ हरियाणा से फर्जी ग्राहक बनकर आई महिला को जांच के लिए अंदर भेजा गया, लेकिन मनीष को शक हुआ और वो गुपचुप वहां से निकल भागा। जबकि संचालक प्रदीप महिला ग्राहक को अपने साथ सेक्टर-5 शास्त्रीनगर स्थित अपने घर लेकर चला गया।

भ्रूण परीक्षण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, सोनीपत और मेरठ की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने किया खुलासा

इधर बच्चा पार्क के पास सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह, एसीएमओ डॉ. केपी सिंह समेत पूरी टीम रुकी रही। इसी बीच सोनीपत एवं मेरठ की संयुक्त टीम ने शास्त्रीनगर स्थित प्रदीप के आवास पर छापा मारकर उसे धर दबोचा। कृष्णा डायग्नोस्टिक केंद्र से लेकर प्रदीप के घर तक अफरा-तफरी मच गई। केंद्र के डॉक्यूमेंट भी जब्त किए हैं। टीम ने इन सभी को मेडिकल थाने में पेश करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। जांच टीम ने बताया की सोनीपत से मेरठ तक पूरा सौदा 14 हजार रुपए में तय किया गया। टीम ने सोनीपत के दलाल जयभगवान और मेरठ के योगेश त्यागी से रुपए भी बरामद किए हैं।

भ्रूण परीक्षण के बड़े रैकेट का पर्दाफाश, सोनीपत और मेरठ की संयुक्त स्वास्थ्य टीम ने किया खुलासा

मेरठ के डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह ने बताया की सोनीपत की टीम ने फर्जी ग्राहक के आधार पर जयभगवान, प्रदीप और योगेश त्यागी को पकड़ा है। स्टाफ से भी पूछताछ की गई है। डॉ. केपी सिंह ने माना की मेरठ में कई केंद्र लिंग जांच में संलिप्त हो सकते हैं। हालांकि मनीष को कैसे जानकारी मिल गई इस पर जांच टीम उत्तर नहीं दे पाई।

<strong>Read more: VIDEO: उठक-बैठक सिर्फ स्कूली छात्रों की सजा नहीं है, BHU अस्पताल में डॉक्टर भी यही सजा पाते हैं</strong>Read more: VIDEO: उठक-बैठक सिर्फ स्कूली छात्रों की सजा नहीं है, BHU अस्पताल में डॉक्टर भी यही सजा पाते हैं

English summary
Joint team of Sonepat and Meerut exposed a Big racket of embryonic gender investigation in Meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X