उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

JNU के प्रोफेसर राकेश भटनागर का BHU का कुलपति बनना तय

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

वाराणसी। आखिरकार बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी को पांच महीने बीत जाने के बाद नए कुलपति मिले हैं। इस मामले में बीएचयू ने मेल जारी कर बताया है कि जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राकेश भटनागर को बीएचयू के नये कुलपति के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके पहले राकेश भटनागर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में कुलपति और जेएनयू में अलग-अलग प्रशासनिक ओहदों पर जिम्मेदारी का संभाल चुके हैं।

लड़कियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद से खाली था पद

लड़कियों पर लाठीचार्ज की घटना के बाद से खाली था पद

बता दें कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में 26 नवंबर 2017 को कुलपति प्रो. जीसी त्रिपाठी का कार्यकाल खत्म होने के बाद से ही नए वाइस चांसलर के लिए तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. राजेश सिंह ने वनइंडिया से बात करते हुए बताया कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय को राकेश भटनागर की नियुक्ति से संबंधित मेल मिल चुका है। जेएनयू के बायोकेमेस्ट्री के प्रोफेसर राकेश भटनागर को अब काशी हिंदू विश्वविद्यालय का नया कुलपति बनाया गया है।

एंथ्रेक्स बीमारी से निदान के लिए विकसित किया टीका

एंथ्रेक्स बीमारी से निदान के लिए विकसित किया टीका

प्रोफेसर राकेश भटनागर मॉलीक्यूलर बायलोजी एंड जेनेटिक इंजीनियरिंग लैबोरेटरी के विशेषज्ञ हैं। इनका जन्म वर्ष 1951 में हुआ है। कुलपति के पद के लिए इनके नाम पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मुहर लगने के बाद अटकलों का बाजार शांत हुआ। प्रोफेसर राकेश भटनागर ने रसायन विज्ञान में एमएससी की डिग्री कानपुर विश्वविद्यालय से हासिल की। वहीं कानपुर स्थित राष्ट्रीय चीनी संस्थान से उन्होंने पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। एंथ्रेक्स बीमारी से निदान के लिए टीके के विकास का श्रेय डॉ भटनागर को ही जाता है। ये दुनिया के दस चुनिंदा शोधकर्ताओं में भी शामिल हैं। डॉ. भटनागर कई विश्वविद्यालयों के प्रशासन से जुड़े रहे हैं। जेएनयू के स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी में डीन के अलावा एकेडमिक स्टाफ कॉलेज के निदेशक के पद पर भी रह चुके हैं। प्रोफेसर भटनागर कुमाऊं विश्वविद्यालय में भी कुलपति रह चुके हैं। दुनिया के कई जर्नलों में संक्रामक बीमारी व उनके निदान के विषय पर इनके शोध पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। वे नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस व इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस के फेलो भी रहे हैं। इन्हें पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी सम्मानित कर चुके है।

200 से ज्यादा थे दौड़ में

200 से ज्यादा थे दौड़ में

इधर पांच महीने से लगातार नए कुलपति का इंतजार किया जा रहा था। दरअसल कुलपति पद के लिए करीब दो सौ से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। उसमें योग्य व्यक्ति के चयन में काफी विलंब हुआ। अंततः प्रो. भटनागर के नाम पर सहमति बनी। हलांकि इस दौड़ में बीएचयू के भी कई प्रोफेसर लाइन में लगे थे। कहा यह भी जा रहा था कि इस बार किसी महिला को यह जिम्मेदारी दी जाएगी लेकिन उन सभी कयासों पर अब विराम लग गया।

नवंबर को पूरा हुआ था पूर्व वीसी का कार्यकाल
पिछले 21 सितंबर को बीएचयू के भारत कला भवन के समीप बीएफए की छात्र संग हुए छेड़छाड़ के बाद छात्राओं के आदोलन के में विश्वविद्यालय के सुरक्षाकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने छात्राओँ पर लाठीचार्ज भी किया था। कुलपति प्रो जीसी त्रिपाठी को उनके विवादित बयानों के चलते मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने लीव पर भेज दिया था। उसके बाद 26 नवंबर को प्रो. त्रिपाठी का कार्यकाल पूरा हो गया। तब से कुलसचिव डॉ नीरज त्रिपाठी कार्यवाहक कुलपति के रूप में काम देख रहे हैं।

चर्चाओं का बाजार गर्म

चर्चाओं का बाजार गर्म

हलांकि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अचानक से जेएनयू के किसी प्रोसेसर को कुलपति बनाए जाने के बाद यहां चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया है। वजह विपक्षी दल लगातार भारतीय जनता पार्टी पर बीएचयू के भगवाकरण का आरोप लगाते हुए कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी का विरोध करते रहे थे। यहां तक कि प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी पर आरएसएस के करीबी होने का भी आरोप लगाया गया था।

जेएनयू देश विरोधी मामले में थे जांच टीम में
प्रोफेसर भटनागर ने ही 2016 में जेएनयू में देश विरोधी गतिविधियों की जांच टीम को हेड करते हुए कन्हैया कुमार समेत आठ छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दी थी जिसपर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इन सभी को हॉस्टल से डिबार किया गया था।

ये भी पढ़ें: जिसकी वजह से मायावती राज्यसभा सीट हार गईं उसे निषाद पार्टी ने निकाल दिया है

English summary
JNU Professor Rakesh Bhatnagar new VC of BHU.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X