कन्नौज में शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पिता को लगी गोली, लखीमपुर के दूल्हे की हुई थी मौत
कन्नौज। लगातार हर्ष फायरिंग के दौरान हुई घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इसके बावजूद हर्ष फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है जिसके चलते आये दिन एक के बाद एक घटना घटित होती रहती है। ताजा मामला यूपी के कन्नौज का है जहां शादी समारोह के दौरान दुल्हन के पिता अपने मेहमानों के साथ खड़े होकर बेटी शादी में मशगूल थे कि तभी उनके पीछे से एक शख्स आया और सीधे उन पर फायर कर दिया, जिसकी लाइव तस्वीरें गेस्ट हाउस में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।

कन्नौज के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में पश्चिमी बाईपास निकट स्थित एक गेस्ट हाउस में मोहल्ला कोलियान निवासी व्यापारी सुधीर गुप्ता के पुत्र शिवम गुप्ता के शादी समारोह का आयोजन गुरुवार रात हुआ। इसमें जिला पीलीभीत के थाना बंडा अंतर्गत गुलरिया भूपसिंह से कन्या पक्ष के लोग आए थे। देर रात जयमाल कार्यक्रम के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। इसमें गोली कन्या (दुल्हन) के पिता श्याम सुंदर गुप्ता को लगी तो वह लहूलुहान होकर गिर पड़े।

आनन-फानन उन्हें फर्रुखाबाद ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर वहां से बरेली भेज दिया गया। स्थिति में सुधार न होने पर परिजन दिल्ली ले गए हैं। वहीं, सुबह तक मामले को दबाने का प्रयास किया जाता रहा। हालांकि देर रात पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है। शुक्रवार सुबह मामला चर्चा में आने पर सीओ छिबरामऊ श्रीकांत प्रजापति और प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास गेस्ट हाउस पहुंचे। मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। सीओ ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।
लखीमपुर में दूल्हे की मौत
लखीमपुर में शादी के दौरान रस्म निभा रहे दूल्हे के सीने में दो गोलियां लगीं। नशे में धुत एक रिश्तेदार हर्ष फायरिंग के लिए पिस्टल में गोली लोड कर रहा था कि फायर हो गया जिसमें दूल्हे की मौके पर ही मौत हो गई थी। बाद में आरोपी रिश्तेदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
ये भी पढ़ें: VIDEO: 'मुझको राणा जी माफ करना' की धुन पर कांग्रेसी नेता का अश्लील डांस
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!