उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में प्रशासन से टकरा गए सपाई, कहा टोल हटाओ नहीं तो हमें जेल में डालो

By Nuruddin
Google Oneindia News

इलाहाबाद। विधानसभा से लेकर हाईकोर्ट तक गूंज चुके नैनी ब्रिज मामले ने अब राजनैतिक रुख अख्तियार कर लिया है। ब्रिज पर लग रहे टोल टैक्स को खत्म करने के लिये सपाईयों ने सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। नैनी ब्रिज से टोल प्लाजा हटाने के लिये सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक उज्ज्वल रमण सिंह के नेतृत्व में ज़ोरदार प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम करछना कुलदेव सिंह को सौंपा। प्रदर्शन के साथ आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक उज्ज्वल रमण सिंह ने कहा कि पुल की लागत से तीन गुनी अधिक राशि वसूली जा चुकी है। अब टोल वसूलने का कोई औचित्य नहीं है। इसके बावजूद टोल चल रहा है जो पूरी तरह से अवैध है और इसे बंद किया जाना चाहिए। सपाइयों ने कहा कि या तो सरकार टोल टैक्स को नैनी ब्रिज से बंद करे या हमें जेल में डाल दे। विधायक ने कहा कि वे सरकार को तीन महीनें का समय देते हैं अगर टोल टैक्स नहीं हटाया गया तो हम जेल भरो आंदोलन शुरू करेंगे।

धरना के बहाने दिखाई ताकत

धरना के बहाने दिखाई ताकत

खुशनुमा मौसम के बीच लेप्रेसी चौराहे पर किया गया धरना भले ही टोल टैक्स को लेकर था। लेकिन इस प्रदर्शन के बहाने सपा ने अपनी ताकत दिखाने का प्रयास किया। खासकर विधायक उज्ज्वल रमण ने लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी दावेदारी पेश करने के लिये पूरी ताकत लगा दी और भारी भीड़ राजनैतिक संदेश को देती साफ नजर आईं।

हर समय होता है जाम

हर समय होता है जाम

बता दें कि इलाहाबाद को मिर्जापुर व मध्यप्रदेश से जोड़ने के लिये यमुना पर बना यमुना ब्रिज कई साल से जाम का दूसरा नाम बन गया है। भारी ट्रैफिक व टोल प्लाजा पर वसूली के चलते यहां कयी किलोमीटर लंबा जाम लगता है। मरीज और स्कूली बच्चे इस जाम में हर रोज़ परेशान होते हैं।

हालांकि सपा सरकार में भी टोल टैक्स हटाने के लिये आवाज़ उठी थी। लेकिन तब सरकार ने भले ही कोई कदम न उठाया हो, परन्तु अब सरकार को इस जनमुद्दे पर घेरने का प्रयास सपा ने ज़ोरदार तरीके से शुरू कर दिया है ।

सेल्फी के लिये हाय तौबा

सेल्फी के लिये हाय तौबा

प्रदर्शन के दौरान सबसे अधिक क्रेज़ मोबाइल सेल्फी का रहा। लोग सेल्फी लेने के लिये धक्का-मुक्की कर विधायक को फ्रेम में लेने की कोशिश करते रहे। इस चक्कर में सपा कार्यकर्ता आपस में धक्का-मुक्की करते नज़र आए पूरे प्रदर्शन के दौरान युवा कार्यकर्ता मोबाइल सेल्फी से अपनी उपस्थिति दर्ज कराते रहे।

यह भी पढें- मंत्री ने लगाई गुहार यूपी में बीजेपी कार्यकर्ताओं को ही दी जाए नौकरी

Comments
English summary
if you will not remove the toll, then put us in jail said sp workers
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X