OMG: सांप ने काटा तो गुस्से में किसान ने चबा डाला उसका फन, किसान पूरी तरह फिट

हरदोई। अक्सर आपने सुना होगा कि किसी इंसान को सांप ने काट लिया, लेकिन हरदोई में इसके उलट एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां खेत से चारा निकाल रहे एक किसान को जहरीले सांप ने काट लिया लेकिन इससे किसान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा बल्कि सांप से डरने के बजाय किसान को गुस्सा आ गया और उसने सांप को पकड़ कर उसका फन चबा डाला। आनन-फानन में किसान को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटों के बाद किसान को स्वस्थ बता कर उसको डिस्चार्ज कर दिया गया।

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र का मामला
मामला हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र का है जहां एक किसान ने मौत को भी चकमा दे दिया। डॉक्टरों का कहना है कि किसान की प्रतिरोधक क्षमता इतनी अधिक थी कि उस पर सांप के विष का कोई असर नहीं पड़ा। बल्कि उल्टा सांप के काटने से गुस्साए किसान ने सांप का फन मुंह से चीर डाला। हालांकि सांप की मौके पर मौत हो गई और किसान को सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां कुछ प्रारंभिक उपचार के बाद किसान ठीक हो गया। चिकित्सकों का कहना है कि किसान के शरीर में प्रतिरोधक क्षमता काफी अच्छी थी जिससे उसका बाल भी बांका नहीं हुआ।

झाड़ियों में छिपे सर्प ने सोनेलाल को काट लिया
माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव हरिहरपुर मजरा शुक्लापुर भगत निवासी सोनेलाल पुत्र कालिका प्रसाद जानवरों के लिए खेत में तीन बजे घास लेने गया। झाड़ियों में छिपे सर्प ने सोनेलाल को काट लिया। सर्प के काटने के बाद किसान ने उसे पकड़ लिया था। गुस्से से भरे किसान ने सांप के फन को दांत से काट डाला था। सर्प की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा थी, जिससे बच गया किसान
आनन-फानन उसे सोनेलाल को सीएचसी भर्ती कराया गया जहां उसके इंजेक्शन लगाए गए, उपचार किया गया और रात करीब 10 बजे उसकी हालत सामान्य हो गई। आकस्मिक ड्यूटी पर तैनात रहे डॉक्टर महेंद्र वर्मा ने बताया कि सोनेलाल को इंजेक्शन लगाए गए और उसके शरीर में भी प्रतिरोधक क्षमता ज्यादा थी। रात में उसकी हालत सही हो गई थी और वह फिर घर चला गया।
हिजड़ों ने अपनी टोली में शामिल करने के लिए काट दिया युवक का गुप्तांग
अधिक उत्तर प्रदेश समाचारView All
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!