उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमरूद तोड़ने पर दो समुदाय में चली गोली, नौ लोग घायल

भल्लू ने बताया कि घर पहुंचने पर जब उसे घटना की जानकारी हुई तो वो सहादत के घर भाई को मारने-पीटने की शिकायत करने पहुंच गया। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान सहादत और उनके समर्थकों ने विवाद शुरू कर दिया।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

बहराइच। बहराइच के मुरलीधर दंदौली गांव में बच्चों द्वारा अमरूद तोड़ने को लेकर हुए विवाद में दो समुदाय के लोगों में जमकर संघर्ष हुआ। पूर्व प्रधान ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग भी की। फायरिंग और संघर्ष में आठ लोग घायल हुए हैं। इनमें दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। उन्हें जिला अस्पताल से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Recommended Video

Champions Trophy 2017 : Pakistani did Firing out of happiness, 12 got Injured । वनइंडिया हिंदी
Firing between two groups for Guava only


खबर के मुताबिक रुपईडीहा थाना अंतर्गत मुरलीधर दंदौली गांव निवासी भल्लू सोनकर और पूर्व प्रधान सहादत अली के बीच संघर्ष हुआ। भल्लू का कहना है कि उनका आठ साल का भाई गांव के बाहर एक बाग में शाम को अमरूद तोड़ रहा था। इस पर पूर्व प्रधान के परिवार के लोगों ने उसे मारा-पीटा। भल्लू ने बताया कि घर पहुंचने पर जब उसे घटना की जानकारी हुई तो वो सहादत के घर भाई को मारने-पीटने की शिकायत करने पहुंच गया। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान सहादत और उनके समर्थकों ने विवाद शुरू कर दिया। शोर सुनकर भल्लू पक्ष के लोग भी एकत्रित हो गए। कहासुनी के बाद हाथापाई होने लगी। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर चलने लगे और तो और धारदार हथियारों का प्रयोग हुआ। इसी बीच पूर्व प्रधान सहादत ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी।

मारपीट और संघर्ष में दोनों पक्ष के लोग लहूलुहान हो गए। इनमें बबलू, पप्पू, शुभान अली, राजू, सहादत अली, आफरीन, भल्लू सोनकर, ब्रह्मा प्रसाद आदि शामिल हैं। पूर्व प्रधान सहादत अली और आफरीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी को बाबागंज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है। वहां से डॉक्टरों ने इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया है। जिनमें दो घायलों को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है। दो समुदाय के बीच संघर्ष होने के चलते गांव में तनाव की स्थिति बन गई। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह स्थिति को संभाला। थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में तनाव को देखते हुए दो ट्रक पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। दोनों पक्षों की तहरीर पर 40 लोगों के खिलाफ क्रॉस केस दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

दोनों पक्षों में चल रहा है जमीनी विवाद

अमरूद तोड़ने को लेकर हुआ संघर्ष महज एक बहाना है। गौरतलब है कि पूर्व प्रधान सहादत और भल्लू सोनकर के परिवार के बीच अरसे से जमीनी विवाद चल रहा है। आए दिन झड़प होती रहती है। उसी खुन्नस के चलते दोनों पक्ष आपस में भिड़े।

बचाव के लिए की फायरिंग

पूर्व प्रधान सहादत अली का कहना है कि भल्लू सोनकर अपने पिता ब्रह्मा प्रसाद समेत दर्जनों लोगों के साथ धारदार हथियारों से लैस होकर घर पर आ धमका था और परिवार के लोगों को मारने-पीटने लगा। ऐसे में बचाव के लिए सहादत ने लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की।

<strong>Read more: बाप ने किया बेटी का सौदा, 60 हजार में पुल के नीचे भेजा</strong>Read more: बाप ने किया बेटी का सौदा, 60 हजार में पुल के नीचे भेजा

Comments
English summary
Firing between two groups for Guava only
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X