उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

जिसके 10 दिनों के बाद प्रोडक्शन हाउस के लीगल एडवाइजर की ओर से ये जबाब मिला।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

वाराणसी। अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' के रिलीज होने में भले ही अभी वक्त हो लेकिन सिनेमा घरों में आने से पहले ही इस फिल्म पर विवाद घिर गया है। वाराणसी में लंका के रहने वाले प्रवीण व्यास से फिल्म के प्रोड्यूसर पर अपनी फिल्म 'मानिनी' से कंटेंट चुराने का आरोप लगाते हुए उन्हें लीगल नोटिस भी भेज दिया है। दरसअल प्रवीण व्यास 2016 में स्वच्छ भारत अभियान में देश के पीएम और वाराणसी के सांसद नरेंद्र मोदी से खासा प्रभावित हुए थे और जब केंद्र सरकार के इस अभियान के लिए शार्ट फिल्म बनाने वालों से स्वच्छ भारत अभियान पर फिल्म बनाकर मंगवाई गई थी तो इन्होंने भी लोकल आर्टिस्टों के साथ मिलकर खुले में शौच के मुद्दे पर 3 मिनट की शार्ट फिल्म बनाकर भेजी थी। जिसे केंद्र के मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर और वैंकैया नायडू के द्वारा अवॉर्ड भी मिला था। तो इस गंभीर विषय पर काम करने पर 2 लाख रुपए का सांत्वना पुरस्कार भी प्राप्त हुआ था।

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

Viacom Media Pvt. Ltd. को भेजा है लीगल नोटिस

बनारस के रहने वाले फिल्म मेकर प्रवीण ने OneIndia से बात करते हुए बताया है कि उनकी शॉर्ट फिल्म 'Manini' की पटकथा से लेकर डायलॉग तक चोरी होने की सूचना उसके दोस्तों के बताने के बाद हुई। जिसके बाद उन्होंने 'टॉयलेट' को बनाने वाले प्रोडक्शन हाउस Viacom Media Pvt. Ltd. और शीतल वाडिया सहित अन्य लोगों को 19 जून को दिल्ली कोर्ट के माध्यम से लीगल नोटिस भेजा और उन्हें मेल पर भी सूचना दी। जिसके 10 दिनों के बाद प्रोडक्शन हाउस के लीगल एडवाइजर की ओर से ये जबाब मिला कि उन्हें सोचने के लिए थोड़ा समय दिया जाए।

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

प्रवीण बताते हैं की ये 'टॉलने' वाली बात है। फिलहाल मैं 4 से 5 दिनों तक और देखूंगा इसके बाद मैं इस मामले पर दोबारा कोर्ट का दरवाजा खट-खटाऊंगा, क्योंकि ये कोई नई बात नहीं है। बड़े प्रोड्यूसर ऐसे ही हम जैसे शॉर्ट फिल्म मेकर के आइडियाज चुराते हैं और फिल्म बनाकर पैसा और नाम कमाते हैं। ये लड़ाई मैं उन सभी फिल्म मेकर की ओर से लडूंगा जो मेरे जैसी कंडीशन के हैं।

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

प्रवीण 15 सालों से कर रहे हैं शॉर्ट फिल्म मेकिंग

प्रवीण नेशनल अवॉर्ड के साथ ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत सरकार से सम्मानित हो चुके हैं। प्रवीण व्यास ने हमे बताया कि वो 15 सालों से शॉर्ट फिल्म मेकिंग का काम कर रहे हैं और करीब 40 फिल्में वो अब तक तमाम मुद्दों पर बना चुके हैं। ये फिल्म भी वो पीएम नरेंद्र मोदी के उद्देश्य से प्रभावित होकर बनाई थी। जिसके लिए उन्होंने करीब 7 महीने तक कड़ी मशक्कत की थी और यहीं के लोकल थियेटर और आर्टिस्टों को लेकर बनाई थी। जब स्वच्छ भारत जैसे मुद्दे पर पूरे भारत के लोगों ने अपनी-अपनी फिल्म बनाई थी उसमें मैं भी शामिल था। प्रवीण बताते है कि कुल 4500 फिल्में स्वच्छ भारत अभियान पर बनाई गई थी। जिसमे महज 10 फिल्मों को चुना गया था। 2 अक्टूबर 2016 को स्वच्छ भारत फिल्म फेस्टिवल में मेरी फिल्म को इंडिया का बेस्ट थर्ड फिल्म का अवॉर्ड श्री फोर्ड ऑडिटोरियम में मंत्री राजवर्धन सिंह राठौर के हाथों वैंकैया नायडू के समक्ष मिला था। यही नहीं मेरी फिल्म 'Manini' ने गोआ में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसी साल भारत सरकार की ओर से प्ले भी की गई थी।

विवादों में फिल्म 'टॉयलेट', प्रोड्यूसर पर स्टोरी और डायलॉग चुराने का आरोप

'मानिनी' से 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' में ये डायलॉग और ऑर्ट डायरेक्शन किए गए हैं कॉपी

प्रवीण ने अपनी फिल्म 'Manini' से मिलते हुए डायलॉग और ऑर्ट डायरेक्शन पर कहा कि 'टॉयलेट' फिल्म में फर्स्ट नाइट का शॉट्स एक्ट्रेस का डायलॉग मिलता-जुलता है। महिलाएं सुबह एक्ट्रेस को लेकर घर के बाहर जाती हैं। वो सोचती है कि‍ कोई रस्म होगी। एक्ट्रेस टॉयलेट को लेकर गांव और ससुराल में प्रोटेस्ट करती है जो मेरी फिल्म का कांसेप्ट है। फर्स्ट नाइट के डेकोरेशन में 'मानिनी' में हमने गरीबी दिखाते हुए गेंदे के फूलों की माला लगाई, जो टॉयलेट फिल्म में लगाया गया है और ऑर्ट को कॉपी किया गया है। मेरी फिल्म में एक्ट्रेस डायलॉग बोलती है, महिला की शर्म ही गहना है। जो 'टॉयलेट' फिल्म में इस्तेमाल किया गया है। प्रवीण का कहना है कि व‍ो कोर्ट द्वारा कानूनी कार्रवाई चाहते हैं।

English summary
Film 'Toilet' in controversy, Producer accused in Copyright
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X