उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फतवा: जिस शादी में डीजे बजेगा वहां निकाह नहीं पढाएंगे मौलाना, देखें VIDEO

Google Oneindia News

मुरादाबाद। मुरादाबाद जनपद के बिलारी नगर में सुन्‍नी मुस्लिम समाज की एक बैठक में शादी समारोह में डीजे बजाने, बैंड के साथ बारात निकालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर के मदरसा रज़ा-ए-मुस्तफा में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में फैसला लिया गया समाज का जो भी व्यक्ति इस निर्णय को नहीं मानेगा, नगर के उलेमा उसका निकाह नहीं पड़ाएंगें। निर्णय में उन सरकारी आदेशों का भी हवाला दिया गया है, जिनमें समय-समय पर शोर-शराबे को प्रतिबंधित करने की बात कही गई है।

Fatwa issued BY moradabad maulaana to not to play DJ in muslims marriage

बता दें कि सुन्‍नी मुस्लिम समाज की बैठक के सदर बिलारी शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने इस निर्णय का ऐलान किया। इस ऐलान से पूर्व बिलारी के मदरसा रज़ा ए मुस्तफा में नगर के उलमा ए दीन, सम्मानित लोगों व सभासदों ने बैठक में भाग लिया और सभी की सहमति से डीजे पर पाबंदी लगाई गई। इस पर सैकड़ों लोगों की सहमति भी ली गई बाद में इसका ऐलान किया गया। बिलारी के शहर इमाम मौलाना सदाकत हुसैन ने डीजे को गलत बताते हुए कहा की इस्लाम धर्म में शोर-शराबे और नाच-गाने की इजाजत नहीं है। फिर भी कान फोड़ने वाली आवाज में शादियों के दौरान डीजे बजाया जाता है और बैंड पर नाच-गाना होता है। इससे ध्वनि प्रदूषण भी होता है। इसलिए बैठक ने यह निर्णय लिया की इस पर रोक लगाई जाए। मौलाना सदाकत ने कहा डीजे पर वाहियात की इंतहा की जाती है। हमारे नौजवान बच्चे डीजे पर शराब पीकर बेतुके गानों पर नाचते दिखाई देते हैं। हमारे नौजवान बच्चों को चाहिए वह इस फ़ालतू चीजों की तरफ से ध्यान हटाएं और कामयाबी का रास्ता अपना लें। डीजे तेज़ आवाज़ में बजाने से बीमार लोगो को तकलीफ होती है। लोग तेज़ आवाज़ से परेशान होते हैं। जो इस्लाम के खिलाफ है इस्लाम अमन और शांति सिखाता है।

Fatwa issued BY moradabad maulaana to not to play DJ in muslims marriage

नगर में डीजे पर प्रतिबन्ध लगने के वाद नगर के लोग भी इस के समर्थन में उतर आए हैं। लोगो का कहना है कि डीजे पर पाबन्दी बहुत पहले लग जानी चाहिए थी। डीजे, बाजे से लोग बेहद परेशान होते हैं। डीजे के शोर से लोगो की नींद में खलल होती है। बीमार लोग और भी बीमार हो जाते हैं। डीजे पर शराब पीकर डांस करने को लेकर झगड़ो होते हैं। हर्ष फायरिंग जैसे मामले भी डीजे पर डांस करने को लेकर सामने आते हैं। जिस कारण बड़ी बड़ी घटनाएं हो जाती हैं। जिस पर अब अंकुश लगेगा। बिलारी नगर में पंचायत द्बारा डीजे पर लगाई गई पाबन्दी से डीजे कारोबारियों पर रोजी रोटी का संकट छा गया है। डीजे का कारोबार करने वाले लोगों का कहना है कि इससे उनके कारोबार पर गहरा असर पड़ेगा।

<strong>Also Read- शाम ढलते ही 'बार' में बदल जाता रायबरेली का जिला अस्पताल, जाम पर जाम छलकाते हैं डॉक्टर</strong>Also Read- शाम ढलते ही 'बार' में बदल जाता रायबरेली का जिला अस्पताल, जाम पर जाम छलकाते हैं डॉक्टर

Comments
English summary
Fatwa issued BY moradabad maulaana to not to play DJ in muslims marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X