उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मथुराः CM योगी की वजह से किसान की 2 एकड़ गेहूं की फसल काटी, अप्रैल में है बेटी की शादी

Google Oneindia News

मथुरा। योगी के बरसाना आने को लेकर भले ही यहां के स्थानीय लोग खुश हों लेकिन एक किसान योगी के आगमन को लेकर बेहद परेशान है। इसका कारण ये है कि इस किसान को अपने खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाना पड़ रहा है क्योंकि उसके खेत में सीएम योगी के हेलीकाप्टर के लिए हैलीपैड बनाया जाना है। ऐसे में अपनी तैयार फसल का समय से पहले ही बर्बाद होते देख किसान बेहद परेशान है और उसे अपनी बिटिया की शादी की चिंता भी सताने लगी है।

होली के कार्यक्रम में आ रहे हैं सीएम योगी

होली के कार्यक्रम में आ रहे हैं सीएम योगी

बता दें कि बरसाना स्थित श्रीराधा बिहारी इंटर कालेज के मैदान पर 24 फरवरी को सीएम सोगी आदित्यनाथ से सभा को सम्बोधित करेंगे। योगी होली के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बरसाना आ रहे हैं। सीएम के हेलीकॉप्टर के लिए कालेज के ग्राउंड के बराबर स्थित खेत में हेलीपैड बनवाना सुनश्चित किया गया है और इस खेत में गेहूं की फसल लहलहा रही है। किसान नरेन्द्र भरद्वाज ने बताया कि जिस जगह उनके द्वारा खेती की जा रही है वह कालेज की ही जमीन है और इस 5 एकड़ जमीन को उन्हौने 60 हजार रुपए में लीज पर ले रखा है।

डीएम मथुरा ने दिया फसल कटवाने का आदेश

डीएम मथुरा ने दिया फसल कटवाने का आदेश

इस जमीन पर नरेन्द्र भरद्वाज ने गेहूं की फसल की लेकिन योगी के बरसाना आने को लेकर अधिकारी उन पर खेत में खड़ी फसल को समय से पहले ही कटवाने का दबाब बना रहे हैं। किसान नरेन्द्र ने बताया कि उनके पास दो दिन पूर्व पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर और डीएम मथुरा आए और 5 एकड़ में से दो एकड़ फसल को कटवाने के निर्देश दे डाले। किसान नरेन्द्र का कहना है कि उसने कारण पूछा तो बताया गया कि यहां मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा। अपनी गरीबी का दुखड़ा रोते हुए किसान ने अपने बर्बाद होने की बात कही तो अधिकारियों ने उससे महज इतना ही कहा कि सीएम के जाने के बाद देखेंगे क्या मदद होती है।

अप्रैल में है बेटी की शादी

अप्रैल में है बेटी की शादी

इससे परेशान किसान नरेन्द्र का कहना है कि वह पूरी तरह इसी फसल पर निर्भर हैं आमदनी का कोई दूसरा श्रोत नहीं है। किसान का कहना है कि अप्रैल में उसकी बेटी की शादी है कैसे वह अपनी बेटी की शादी कर पाएगा। किसान का कहना है कि दो एकड़ में खड़ी फसल का कटवा दिया गया है लेकिन बाकी की फसल भी योगी के आने से बर्बाद तो होनी ही है। क्योंकि हेलीकॉप्टर के आने पर उसकी बाकी फसल भी बर्बाद तो हो ही जाएगी।

Comments
English summary
farmer forced to cut his raw crops ahed of CM yogi adityanath visits in mathura
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X