उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुठभेड़: पुलिस ने 15 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, दरोगा को भी लगी गोली

Google Oneindia News

संभल। संभल पुलिस ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में बदमाश, दरोगा और एक सिपाही को गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की मानें तो दो बदमाश अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए। फरार हुए दोनों बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

सिपाही को किया घायल

सिपाही को किया घायल

मंगलवार की रात धनारी थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ी विचौला इस्लामनगर रोड़ पर पुलिस वाहन चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान बाइक सवार तीन युवको को पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने एक सिपाही के सर पर तमंचे की बट से हमला कर दिया और वहां से फरार हो गए।

बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग

बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग

बदमाशों को भागता देखकर पुलिस ने बदमाशों की घेरा बंदी शुरू कर दी। अपने आप को चारों और से घिरा देखकर बदमाश पास के ही खेत में जाकर छुप गए। पुलिस ने खेत के अंदर घुसकर बदमाशों को पकड़ने के लिए कॉम्बिंग की।

बदमाश को लगी गोली

बदमाश को लगी गोली

बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ की सूचना एएसपी पंकज पांडेय को दी गई। सूचना पर पहुंचे एएसपी ने पुलिस के साथ बदमाशो की घेराबंदी शुरू की। बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग में एक बदमाश के पैर और हाथ में गोली लग गई, गोली लगने से बदमाश गम्भीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि मुठभेड़ में एक गोली दरोगा और सिपाही को लग गई। पुलिस ने इलाज के लिए घायल बदमाश और पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या कहते है अधिकारी

क्या कहते है अधिकारी

एएसपी पंकज पांडेय ने बताया कि मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश तहसीन उर्फ भूरा को गिफ्तार किया है। भूरा पर गैंगस्टर के पांच मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद हुई है।

Comments
English summary
Encounter between criminals and police in Sambhal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X