उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

आखिर भाजपा क्यों कर रही है बसपा की मान्यता रद्द करने की मांग?

मायावती की मुसलमानों से वोट की अपील के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग से बसपा की मान्यता को रद्द करने की अपील

By Ankur
Google Oneindia News

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के भीतर मचे घमासान के बीच मायावती सपा से निराश मुस्लिम मतदाताओं को अपनी ओर खींचने की पूरी कोशिश कर रही है और हाल ही में जारी उम्मीदारों की लिस्ट में उन्होंने 97 मुसलमानों को टिकट दिए हैं, लेकिन भाजपा ने मायावती के मुस्लिम वोटों को अपनी ओर खींचने के प्रयास को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना मानते हुए चुनाव आयोग से पार्टी की मान्यता को रद्द करने को कहा है। भाजपा ने चुनाव आयोग से अपील की है कि बहुजन समाज पार्टी की मान्यता को रद्द किया जाए।


भाजपा ने दावा किया है कि मायावती ने मुसलमानों से उन्हें वोट करने की अपील की है जोकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना है, मायावती ने जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगने की कोशिश की है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने जाति, धर्म और भाषा के अधार पर वोट मांगने पर पाबंदी लगा रखी है। मायावती ने कहा था कि मुसलमानों को अपना वोट सपा की बजाए बसपा को देना चाहिए, यूपी में 20 फीसदी मुसलमान वोट काफी निर्णायक भूमिका निभाते हैं, 2012 में मुसलमानों ने सपा को वोट देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें- यूपी के दंगल का सियासी दंगल, कौन पार्टी कितने पानी में

आपको बता दें कि मायावती ने रविवार को 97 मुस्लिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी, इस दौरान मायावती ने कई ऐसे संकेत दिए थे कि वह इस चुनाव में मुसलमानों को अपनी ओर करने की पूरी कोशिश कर रही हैं, उन्होंने साफ किया कि सपा के भीतर चल रही कलह से मुसलमानों का वोट व्यर्थ ना जाए इसलिए बसपा को अपना वोट दें। मायावती ने अपनी अंतिम सूचि में 87 दलितों, 108 ओबीसी उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है। अभी तक बसपा कुल 401 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है।

Comments
English summary
The Bharatiya Janata Party has appealed to the Election Commission of India to de-recognising the Bahujan Samaj Party after its leader, Mayawati appealed to Muslims to vote for the party.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X