उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

फूलपुर सीट पर कौन जीतेगा, सस्पेंस खत्म होने की घड़ी आई करीब

By अमरीश मनीष शुक्ला
Google Oneindia News

इलाहाबाद। केशव प्रसाद मौर्य के इस्तीफे से खाली हुई फूलपुर लोकसभा का अगला सांसद कौन होगा ? यह सस्पेंस बुधवार दोपहर 2 बजे तक खत्म हो जाएगा। बुधवार को इलाहाबाद में भाजपा की साख, कांग्रेस का अस्तित्व, सपा का भविष्य और अतीक की ताकत का फैसला जनता के वोट करेंगे, जो ईवीएम में कैद हो चुके हैं। 7 लाख 29 हजार 126 मतदाताओं ने 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर दिया है और वोटों की गिनती के बाद इससे पर्दा उठ जायेगा। दोपहर 2 बजे तक परिणाम की घोषणा होने की पूर्ण संभावना है।

बड़े दलों ने किया जीत का दावा

बड़े दलों ने किया जीत का दावा

बड़े दलों ने अपनी जीत का दावा पहले ही कर दिया है। सपा ने बसपा मिलन से उपजे समीकरण को अपनी जीत का आधार बताया है तो कांग्रेस ने ब्राम्हण वोटों के साथ 43 फ़ीसदी से अधिक वोट हासिल करने का दावा किया है। जबकि अतीक बाहुबली अतीक अहमद के बेटे उमर ने भी दमदारी से चुनाव लड़ने की बात कही है और कम वोटिंग होने के कारण अपनी जीत की रोशनी वह देख रहे हैं। जबकि भाजपा के पास जो सबसे बड़ा मुद्दा है वह यह है कि मुस्लिम मतदाताओं का बिखरा हुआ है और यही उनकी जीत का रास्ता प्रशस्त करता है।

अतीक के गढ़ का फैसला सबसे पहले

अतीक के गढ़ का फैसला सबसे पहले

मतगणना सुबह जब शुरू होगी तो सबसे पहले शहर पश्चिमी विधानसभा के वोटों की गिनती होगी। यह इलाका बाहुबली अतीक अहमद का गढ़ है और वह लगातार कई बार यहां से विधायक चुने गए हैं। इस सीट पर अतीक अहमद को बढ़त मिलने की संभावना है और यहीं से यह तय हो जाएगा कि अतीक अहमद लड़ाई में रहेंगे या नहीं। फाइनल रुझान 11 बजे तक स्पष्ट होने लगेंगे और दो बजे तक सभी विधानसभा का रुझान स्पष्ट जीत-हार का आंकड़ा सामने रख देगा, हलांकि इसमे शर्त यह होगी कि कोई विवाद की स्थिति ना पैदा हो।

महिला वोट बताएंगे रास्ता

महिला वोट बताएंगे रास्ता

फूलपुर उपचुनाव में इस बार महिलाओं ने पुरुषों की अपेक्षा कम वोटिंग की, लेकिन मतदान प्रतिशत कुछ पर्सेंट ही कम हुआ है । सोरांव विधानसभा में तो पुरुषों के बराबर मतदान महिलाओ ने किया है। कुल 309271 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है और इसमें सबसे ज्यादा सोरांव में 78443 महिलाओं ने अपना वोट देकर नया सांसद चुनने की प्रक्रिया अपनाई है। यह अब साफ है कि महिला वोट जीत हार वाला रास्ता तय करेंगे। पारिवारिक रूढवादिता के बोझ से दबी महिलाओ ने भले ही अपनी स्वतंत्रता से अपना वोट न दिया हो, लेकिन पढ़ी लिखी और अपना भविष्य तलाश रही आधी आबादी का एक बड़ा हिस्सा अपने मनपसंद प्रत्याशी या दल को वोट देकर आया है। महिलाओं की पसंद क्या थी ? उन्होंने किसे नया सांसद चुनने के लिए अपना वोट दिया है ? यह तो कल पता चलेगा लेकिन महिलाओं ने यह साफ कर दिया है कि वह आगे आने वाले लोकसभा चुनाव में पुरुष मतदाताओं को कड़ी टक्कर देंगी और महिलाओ को अपनी नीति और मुद्दे से रिझाने वाले दल महिला वोट हासिल कर सकेंगे।

 80 टेबल पर गिनती

80 टेबल पर गिनती

मतगणना के लिए मुंडेरा मंडी में मतगणना स्थल बनाया गया है। जहां कुल 80 टेबल पर मतगणना होगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 16 टेबल लगी है , जिसमें 14 टेबल पर मतों की गिनती होगी और एक टेबल पर पोस्टल बैलेट और एक टेबल ए आर ओ के लिए बनाई गई है। डीएम सुहास एलवाई ने मतगणना के लिये 300 कर्मियों को ट्रेनिंग देने के बाद बताया कि सबसे पहले शहर पश्चिम और सबसे आखिर में फूलपुर विधानसभा के रुझान आयेंगे। हालांकि बूथ के अनुक्रम में फाफामऊ विधानसभा का रुझान सबसे पहले आने की संभावना है।

<strong>Read Also: सबको चौंका सकता है फूलपुर का परिणाम, भाजपा की साख का बना सवाल</strong>Read Also: सबको चौंका सकता है फूलपुर का परिणाम, भाजपा की साख का बना सवाल

Comments
English summary
Counting on Phulpur seat on Wednesday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X