उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

शाहजहांपुर में सीएम योगी ने मारा मंडी पर 'छापा', 'सच' बताने वालों को प्रशासन ने रोका

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

Recommended Video

CM Yogi Adityanath ने मारा Mandi पर छापा, Farmers से की बात । वनइंडिया हिंदी

शाहजहांपुर। यूयूपी के शाहजहांपुर मे सीएम योगी के औचक निरीक्षण से हड़कंप मच गया। यहां सीएम योगी ने करीब दो घंटे तक रौजा मंडी समिति और गन्ना क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। सीएम ने योगी ने गेहू क्रय केंद्रों से दो रजिस्टर डीएम को सौंपे हैं। इसकी जांच खुद डीएम करके सीएम योगी को रिपोर्ट सौंपेंगे। माना जा रहा है कि रिपोर्ट मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इस दौरान जो परेशान किसान थे उनको सीएम योगी के करीब नहीं पहुचने दिया गया। सिर्फ उन किसानो को सीएम से मिलवाया गया जो अधिकारियों ने बेहद करीब है। इतना ही नहीं गन्ने सेंटर पर अपने सामने सीएम ने गन्ने से भरी ट्राली का वजन कराया और उसके बाद वहां से सीधे लखीमपुर के लिय रवाना हो गए।

CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti

दरअसल रविवार को 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ के औचक निरीक्षण का कार्यक्रम अचानक जिला प्रशासन के पास पहुंचा और उसके बाद पुलिस और प्रशासन मे हड़कंप मच गया। दो घंटे के बाद सीएम योगी का हैलीकॉप्टर पुलिस लाइन मे उतरा और उसके बाद सबसे पहले सीएम योगी रौजा मंडी समिति पहुंचे जहां उन्होंने गेहूं क्रय केंद्र पर जाकर तौल को लेकर किसानों से बात की।

CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti

हलांकि इस जिला प्रशासन ने जिन किसानों को सीएम से मिलवाया उन्होंने तो सब ठीक-ठाक बताया लेकिन उनसे करीब दस मीटर की दूरी पर उन किसानों को रोक दिया गया जो वाकई परेशान थे। उन किसानों को सीएम योगी के करीब नहीं जाने दिया गया।

CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti

उसके बाद सीएम योगी ने लक्ष्मणपुर गन्ना क्रय केंद्र पर जाकर अपने सामने एक गन्ने से लदी ट्रॉली की तौल करवाई। उसके बाद उस ट्रॉली को तौल कराकर खुद सीएम ने अपने सामने हटवाया और उसके बारे फिर उस ट्राली की तौल करवाई लेकिन कोई घटतौली नहीं मिली। उसके बाद सीएम लखीमपुर के लिए रवाना हो गए।

CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti

इस दौरान जब सीएम योगी मंडी समिति का निरीक्षण कर रहे थे। उस वक्त व्यापार मंडल के सदस्य मंडी समिति पहुंच गए और कुछ कदम की दूरी पर जाकर व्यापार मंडल के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया और नारेबाजी लगाना शुरू कर दी जिससे वहां पर हड़कंप मच गया। इस दौरान वहां पर सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए हंगामा करने वाले व्यापार मंडल के सदस्यों को वहां से हटा दिया गया।

CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti

सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज वह किसानों की परेशानियों को जानने के लिए यहां आए है। मंडी समिति का निरीक्षण किया है। किसानों से भी बात की है। उनका मकसद हे कि जो गेहूं के सेंटर बनाए गए हैं उनका वाकई सरकारी रेट पर खरीद हो भी रही है या नहीं। जिन किसानों की खरीद के बाद उनको पैसा दिया गया है, क्या वह वाकई असली किसान हैं भी या नहीं। ये दो दिन के अंदर डीएम हमे जांच सौपेंगे। उसके बाद खामियां पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

<strong>इसे भी पढ़ें: बुंदेलखंड के 45 दिनों से धरना दे रहे किसानों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से लिखा खत</strong>इसे भी पढ़ें: बुंदेलखंड के 45 दिनों से धरना दे रहे किसानों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से लिखा खत

Comments
English summary
CM Yogi in Sahajahanpur inspected mandi samiti.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X