उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एक बच्चे ने थाने में लगवा दी सबकी क्लास, बन गया शहर का हीरो

बस फिर क्या था एसपी ने थाना एसओ को फटकार लगाते हुए साइकिल बरामद करने का फरमान सुना डाला। उसके बाद उसी छात्र को पुलिस कर्मी हाथों-हाथ लेने लगे।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में स्कूल से लौटते वक्त कक्षा पांच के छात्र की साइकिल चोरी हुई तो छात्र सीधे थाने जा पहुंचा। उसके बाद थाने के मुंशी को साइकिल चोरी की बात बताई तो छोटा बच्चा समझकर मुंशी ने छात्र को थाने से भगा दिया। उसके बाद छात्र ने किसी से एसपी का नंबर लिया और साइकिल चोरी की बात बताई ओर साथ ही मुंशी की शिकायत भी कर दी। बस फिर क्या था एसपी ने थाना एसओ को फटकार लगाते हुए साइकिल बरामद करने का फरमान सुना डाला। उसके बाद उसी छात्र को पुलिस कर्मी हाथों-हाथ लेने लगे।

<strong>Read Also: VIDEO: दिव्यांग बच्चों के लिए द्रोणाचार्य से कम नहीं हैं रायबरेली के शिक्षक बृजेश</strong>Read Also: VIDEO: दिव्यांग बच्चों के लिए द्रोणाचार्य से कम नहीं हैं रायबरेली के शिक्षक बृजेश

छोटा बच्चा समझ थाने से भगाया

छोटा बच्चा समझ थाने से भगाया

थाना सेहरामऊ दक्षिणी में ज्ञानदीप विद्या मंदिर में दिलावरपुर गांव के विजेंद्र का बेटा ऋषभ कक्षा पांच में पढ़ता है। वह गांव से हर रोज स्कूल साइकिल से आता-जाता है और दोपहर मे कोचिंग मे पढ़ने के लिए जाता था। बीते सोमवार की दोपहर ऋषभ फोटो स्टेट कराने के लिए थाने के सामने दुकान पर साइकिल से गया। वह फोटो स्टेट करा कर जब लौटा तो उसकी साइकिल चोरी हो चुकी थी

बच्चे ने लगाया एसपी को फोन

बच्चे ने लगाया एसपी को फोन

छात्र ऋषभ बहुत परेशान हो गया। लोगों से अपनी साइकिल के बारे में पूछा लेकिन उसके साइकिल के बारे में कोई कुछ बता नहीं पाया। फिर वह थाने में गया। थाने में मुंशी बैठा था। ऋषभ ने मुंशी को साइकिल चोरी के बारे में बताया। मदद के बाद मुंशी ने उससे अभद्रता की और थाने से भगा दिया। इस पर ऋषभ ने मुंशी से कहा कि मैं तुम्हारी शिकायत एसपी से करूंगा, इस पर मुंशी ने कहा कि जाकर मेरा ट्रांसफर करा दो।

एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई

इसके बाद ऋषभ ने किसी से नंबर लिया और सीधे एसपी केबी सिंह को फोन किया। एसपी ने फोन उठाया तो ऋषभ ने अपना पूरा परिचय दिया। बताया कि अंकल मेरी साइकिल थाने के सामने से चोरी हो गई। रिपोर्ट लिखाने गया तो मुंशी ने मुझे भगा दिया। एसपी ने ऋषभ को कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने थाने फोन मिला कर पूरे स्टाफ को फटकारा। साथ ही एसओ से कहा कि बच्चे की रिपोर्ट दर्ज करो और जल्द से जल्द उसकी साइकिल खोज कर लाओ। इसके बाद थाने की पुलिस के लिए ऋषभ वीआईपी हो गया। उसे बुलाया गया। तहरीर ली गई। एसओ ने साइकिल बरामदगी के लिए दो दिन का वक्त मांगा। हलांकि अभी ऋषभ की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई, लेकिन उसकी साइकिल खोजी जा रही है।

<strong>Read Also: रिक्शे वाले के बेटे ने रेस में जीता गोल्ड मेडल, रिकॉर्ड भी तोड़ा</strong>Read Also: रिक्शे वाले के बेटे ने रेस में जीता गोल्ड मेडल, रिकॉर्ड भी तोड़ा

Comments
English summary
Child called to SP after police ignored him in police station.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X