उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: भाजपा विधायक ने पकड़ा करोड़ों का घोटाला, मंत्री का धौंस देने पर ठेकेदार को विधायक ने दिया करारा जवाब

Google Oneindia News

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक विधायक ने अपनी इमानदारी से सभी को रूबरू करवाया है। बीजेपी के एक विधायक ने यहां करोड़ों का घोटाला पकड़ा है। यहां एक साल में तीसरी बार सड़क बनवाया जा रहा था। लेकिन तभी विधायक ने मौके पर पहुंचकर कार्य को रूकवा दिया। इसी दौरान ठेकेदार का करीबी चमचा विधायक के पास आता है और उनके उपर दबाव बनाता है कि ये वही ठेकेदार हैं जिसने मंत्री जी हनुमतधाम बनवाया है। ये सुनकर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और विधायक ने खरीखोटी सुनाते हुए कहा कि मंत्री जी अपना क्षेत्र लुटवा दें लेकिन हम अपना इलाका लुटने नहीं देंगे। विधायक का कहना है कि वे इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से करेंगे। फिलहाल विधायक ने बन रही सड़क के काम को रूकवा दिया है।

यूपी: भाजपा विधायक ने पकड़ा करोड़ों का घोटाला, मंत्री का धौंस देने पर ठेकेदार को विधायक ने दिया करारा जवाब

दरअसल तिलहर विधान सभा क्षेत्र में माहू महेश, तयूलक, बिसुलिया रोड करीब 7 किलोमीटर लंबा है। इस सड़क को 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार रुपए मे बनना है। लेकिन जब आप इस रोड का हाल देखेंगे तब आपको बता चलेगा कि कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा था। इस सड़क को पीडब्ल्यूडी विभाग बनवा रहा है। इस सड़क को ठेकेदार इकबाल बनवाकर लाखों का वारा न्यारा कर रहा था। इस रोड को एक साल पहले पीडब्ल्यूडी ने बनवाया था। लेकिन कुछ दिन बाद इस सड़क पर गढ्ढे हो गए तो सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की योजना बनाई। तब इस रोड पर 58 लाख रुपए लगाकर गड्ढों को भरकर लाखों का घोटाला किया गया था।

उसके बाद अब फिर 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार रुपए का पीडब्ल्यूडी से टेंडर पास हुआ और टेंडर एक मंत्री के करीबी ठेकेदार इकबाल को दिया गया। लेकिन अब आप इस रोड की पहले वाली हालत देखेंगे तब आपको लगेगा कि क्या इस रोड को बनवाने की जरूरत थी। ये ऐसा रोड है जिसको बनाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी। इस बारे में सुनकर जब विधायक रोशनलाल वर्मा सड़क का मुआयना करने पहुंचे तो उन्होंने रोड पर पड़ रहे पत्थरों को हटवाया तो उसके नीचे एक साफ सुथरी सड़क बनी हुई थी। विधायक ने ये देखकर सड़क बनाने के कार्य को रूकवा दिया और इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री से करने को कही। इस दौरान ठेकेदार करीबी वर्कर मुस्तफा विधायक के पास आया और कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना का नाम लेने लगा। वर्कर मुस्तफा ने विधायक से कहा कि ठेकेदार का नाम इकबाल है। ये वहीं ठेकेदार है जिसने मंत्री जी का हनुमतधाम बनाया था। ये सुनकर विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। और विधायक ने ठेकेदार के वर्कर को जमकर खरीखोटी सुनाई। विधायक ने यहां तक कह दिया कि होंगे मंत्री जी अपने लिए। मंत्री जी अपना क्षेत्र लुटवाएं लेकिन हम अपना क्षेत्र लुटने नहीं देंगे।

यूपी: भाजपा विधायक ने पकड़ा करोड़ों का घोटाला, मंत्री का धौंस देने पर ठेकेदार को विधायक ने दिया करारा जवाब

बीजेपी विधायक रोशनलाल वर्मा का कहना है कि एक साल मे तीन बार सड़क को बनवाना बड़ा घोटाला है। यहां सात किलोमीटर की सड़क 1 करोड़ 96 लाख 58 हजार रुपए मे बनवाई जा रही थी। लेकिन अच्छी सड़क पहले ही यहां बनी हुई थी। उसी सड़क को फिर से बनवाकर घोटाला किया जा रहा था। उनका कहना है कि घोटाला हम नहीं होने देंगे और साथ ही इसकी शिकायत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से करेंगे। विधायक का कहना है कि हमे मंत्री जी की धमकी दी जा रही थी लेकिन मंत्री जी अपना क्षेत्र लुटवा देंगे तो क्या हम भी अपना क्षेत्र लुटवा दें।

ग्रामीणों का कहना है कि जैसी सड़क अभी बनवाई जा रही है। इससे अच्छी तो पहले वाली सड़क थी। अब तो सिर्फ पत्थर पड़ रहे हैं और डंपर से उसको बराबर करके सड़क बनवाई जा रही है। एक साल मे तीन बार रोड बन रही है। ऐसा क्यों? इससे ज्यादा ज्यादा खराब रोड दूसरी जगहों पर है उसको क्यों नहीं बनवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- यूपी: पीड़ितों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री पहुंचे जिला अस्पताल, मुआवजे के सवाल पर कहा- देखते हैंये भी पढ़ें:- यूपी: पीड़ितों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री पहुंचे जिला अस्पताल, मुआवजे के सवाल पर कहा- देखते हैं

Comments
English summary
bjp mla caught a scam on road constriction and said complain against all shahjahanpur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X