उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बरेली: सड़क पर तड़पकर जान देने वाले मास्टर की मदद ना कर वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मी निलंबित

Google Oneindia News

बरेली। एसएसपी कलानिधि मैथानी ने बिसारतगंज चाढपुर मार्ग पर हादसे में घायल शिक्षक को देरी से अस्पताल भेजने और सवाल करने आरोप में यूपी 100 की पीवीआर पर तैनात दरोगा सहित सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया है। वन इंडिया ने शिक्षक संघ के एफबी अकाउंट पर वायरल हुई वीडियो को अपनी खबर का हिस्सा बनाया था। साथ यह भी सवाल किए थे कि आखिर पुलिस और पब्लिक कैसे संवेदहीन होकर घायल टीचर को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की बजाय पीड़ित की वीडियो बनाने और सवाल करने में मशगूल रही। लोग बताते हैं कि घटना में घायल टीचर इस्तकार अहमद घटना स्थल पर करीब एक घंटा पड़ा रहा। अगर उसे समय से इलाज मिल जाता तो शायद इस्तकार अहमद अपने परिवार के साथ मौजूद होता। बरेली एसएसपी ने वन इंडिया की खबर का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है। वहीं पीआरवी पर तैनात होमगार्ड पर कार्रवाई के लिए कमांडेंड को लिखा है।

क्या था पूरा मामला

क्या था पूरा मामला

बरेली जिले में हुई दर्दनाक घटना ने एक बार फिर से हमें ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि समाज किस हद तक संवेदनहीन हो सकता है। बरेली में एक घायल शख्स अपनी जिंदगी बचाने लिए गुहार लगाता रहा और लोग उसे इलाज के लिए ले जाने के बजाय उसका वीडियो बनाते रहे। ये शख्स पेशे से एक टीचर है जो अपनी जिंदगी बचाने के लिए पुलिस और पब्लिक से गुहार लगाता रहा लेकिन बेरहम पुलिस और जनता उससे तरह-तरह के सवाल कर वीडियो बनाती रही। आखिर में घायल अध्यापक की अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई। अध्यापक की मौत के बाद मदद की गुहार लगाता उसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिशारतगंज-चाड़पुर रोड पर हुआ था हादसा घटना सोमवार की है जब बिशारतगंज- चाड़पुर रोड पर तेज़ रफ़्तार से आ रही जेसीबी की टक्कर से प्राइमरी स्कूल का अध्यापक इस्तकार अहमद गंभीर रूप से घायल हो गया था। वह सड़क पर पड़े-पड़े ही राहगीरों और पुलिस से इलाज की गुहार लगाता रहा लेकिन लोग पीड़ित का वीडियो बनाते रहे जबकि मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजने की जगह सवाल करती रही। बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक ने घटना के समय हेडफोन लगा रखा था। समय से इलाज नहीं मिलने के चलते बरेली के एक मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को टीचर की मौत गई।

शिक्षक संघ ने लापरवाही का लगाया था आरोप

शिक्षक संघ ने लापरवाही का लगाया था आरोप

शिक्षक संघ ने लापरवाही के चलते हुई टीचर की मौत पर नाराज़गी जताई है। शिक्षक संघ ने पूरी घटना का वीडियो वायरल करके पुलिस और आमजन से कई सवाल किए हैं। जानकारी के मुताबिक इस्तकार अहमद (39 ) मझगंवा ब्लॉक के बहेटा गांव में प्राथमिक स्कूल में अध्यापक थे। मूल रूप से अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव राजपुरा गांव रहने वाले थे। वह विद्यालय बंद करने के बाद फरीदपुर किसी मित्र को देखने के लिए जा रहे थे, लेकिन जैसे ही इस्तकार चाड़पुर तिराहे पर पहुंचे ही थे कि जेसीबी ने सामने से टीचर की स्कूटी को ठोंक दिया। जेसीबी का पंजा इस्तकार के पेट में लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के तुरंत बाद जेसीबी चालक फरार हो गया।

मंगलवार को इस्तकार की हो गई थी मौत

मंगलवार को इस्तकार की हो गई थी मौत

घटना की सूचना पर पहुंची यूपी 100 की गाड़ी ने इस्तकार को इलाज के लिए भेजने की बजाय घायल टीचर से पूछताछ साथ वीडियो ग्राफी शुरू कर दी। वहीं पब्लिक ने भी अपनी संवेदहीनता दिखाते हुए पूरे मामले को अपने कैमरे में कैद करते रहे। वहीं इस्तकार पुलिस और पब्लिक से गुहार लगाता रहा कि पहले उसे इलाज दिला दें लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी। लोग यह बताते है घटना के करीब एक घंटे बाद एम्बुलेंस मौके पहुंची तब तक इस्तकार की और हालत ख़राब हो चुकी थी और मंगलवार को टीचर की मौत हो गई।

<strong>ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़प रहे शख्स की मौत, पुलिस वीडियो बनाते हुए पूछती रही सवाल </strong>ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट के बाद सड़क पर तड़प रहे शख्स की मौत, पुलिस वीडियो बनाते हुए पूछती रही सवाल

Comments
English summary
bareilly police Inspector and soldier suspended by ssp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X