उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी: खनन अधिकारी का आरोप, BJP MLA ने कमरे में बंद कर अपने सर्मथकों के साथ पीटा

Google Oneindia News

बांदा। उत्तर प्रदेश के बांदा में खनन अधिकारी ने तिंदवारी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति पर बंधकर बनाकर पीटने का आरोप लगाया है। खनन अधिकारी का आरोप है कि भाजपा विधायक खनन के पट्टों पर 25 लाख रुपये की रंगदारी मांग रहे थे। खनान अधिकारी ने इस मामले में बांदा के जिलाधिकारी और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस ने विधायक सहित 6 गुर्गों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

पट्टों पर मांग रहे थे 25 लाख रुपये: खनन अधिकारी

पट्टों पर मांग रहे थे 25 लाख रुपये: खनन अधिकारी

बांदा के खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को भाजपा विधायक मिलने के लिए बुलाया था। वहां उन्होंने कहा कि पट्टेदारों से हर महीने 25 लाख रुपये मुझे देने के लिए कहा। मेने असमर्थता जताई और भाजपा विधायक को मना कर दिया। इस बात से नाराज भाजपा विधायक और उनके गुर्गों ने उनकी लात घूसों से जमकर पिटाई कर दी।

भाजपा विधायक पर FIR दर्ज

घटना के बाद खनन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने जिलाधिकारी हीरालाल को घटना की जानकारी देकर कार्रवाई की गुहार लगाई थी। जिलाधिकारी ने तत्काल मामले से एसपी को अवगत कराते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा था। अफसरों के आदेश पर थाना पुलिस ने खनन अधिकारी की तहरीर पर रात में ही विधायक बृजेश प्रजापति, उनके सहयोगी नीरज पटेल सहित छह अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

गलत आरोप लगा रहे है खनन अधिकारी: MLA

वहीं, दूसरी तरफ भाजपा विधायक ब्रजेश प्रजापति ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए बताया कि मैंने उन्हें सर्किट हाउस में बुलाया था, क्योंकि एक ई-रिक्शा चालकों ने मुझसे संपर्क किया था कि उसे और उसके एक साथी को बिना वजह अवैध खनन के आरोप में जेल भेज दिया गया है। इस शिकायत के बाद ही हमने अधिकारी को मिलने के लिए सर्किट हाउस बुलाया था। वह भ्रष्ट अधिकारी है और खनन माफिया के साथ मिलकर गिरोह चला रहा है।

Comments
English summary
Banda: Mining officer accuses BJP MLA and his aides of thrashing him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X