उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अमर बोले, बबुआ ने बुआ को रिटर्न गिफ्ट नहीं दिया इसलिए हारी बसपा

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

मिर्जापुर। सांसद अमर सिंह ने कहा कि बुआ ने गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव जिताकर बबुआ को गिफ्ट दिया जबकि बबुआ ने उन्हें रिटर्न गिफ्ट नहीं किया। इससे राज्यसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी हार गया। उन्होंने सपा-बसपा गठबंधन की तुलना सांप और आदमी से की। कहा कि बाढ़ के वक्त जान बचाने के लिए दोनों साथ आ जाते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बाढ़ से बचने के लिए दोनों ने गठबंधन किया लेकिन सन 2019 में आम चुनाव से पहले ही राज्यसभा चुनाव में यह टूट गया। अमर सिंह ने विंध्याचल मोतीझील स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के बैनर तले चल रहे भंडारे का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कही।

मोदी को रोकने के लिए हो रहा बेमेल गठबंधन

मोदी को रोकने के लिए हो रहा बेमेल गठबंधन

अमर सिंह ने कहा कि सन 1977 में इंदिरा गांधी को रोकने के लिए सभी विरोधी दल एक हुए थे। वर्तमान में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए बेमेल गठबंधन हो रहे हैं। उन्होंने चंद्रबाबू नायडू के संसद में अविश्वास प्रस्ताव लाने के मुद्दे की आलोचना की। कहा कि ऐसे गठबंधनों से मोदी और भाजपा का कुछ भी नहीं बिगड़ेगा। पूर्वोत्तर में जहां भाजपा का खाता नहीं खुलता था, वहां उसकी सरकार बन रही है। बेमेल गठबंधन भाजपा को उसके गढ़ में कैसे रोक पायेगा।

हाथी को कुचलकर साइकिल आगे बढ़ी

हाथी को कुचलकर साइकिल आगे बढ़ी

राज्यसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार भीमराव अंबेडकर की हार का जिक्र करते हुए अमर सिंह ने कहा कि सपा ने जया बच्चन को जिताने के लिए 38 वोट डलवाये लेकिन बसपा उम्मीदवार के लिए जरूरी वोट नहीं जुटाया। दीगर है कि बसपा ने सपा को गोरखपुर और फूलपुर उपचुनाव जिताकर गिफ्ट दिया। सपा ने उसे राज्यसभा चुनाव में पराजित करा दिया। यह गठबंधन आगे नहीं चलने वाला है। हाथी को कुचलकर साइकिल आगे बढ़ गयी।

नरेश अग्रवाल पर साधा निशाना

नरेश अग्रवाल पर साधा निशाना

भाजपा में शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि उन्हें न तो आमंत्रण है न ही निमंत्रण। हाल में प्रदेश में आयोजित समिट में उद्योगपति व प्रदेश का निवासी होने के नाते गया था। वहां मेरे लिए न तो सीट की व्यवस्था थी न ही भोजन की। मां विंध्यवासिनी की कृपा से आईएएस आराधना शुक्ल ने मेरे लिए दोनों चीज की व्यवस्था कर दी। अमर सिंह ने नरेश आग्रवाल पर भी निशाना साधा। कहा कि सपा में थे तो पीएम मोदी को अनाप-शनाप कहते थे। अब भाजपा के वरिष्ठ नेता हो गए हैं। यह तो समय का खेल है।

जया प्रदा के साथ किया दर्शन-पूजन

जया प्रदा के साथ किया दर्शन-पूजन

सांसद अमर सिंह, पूर्व सांसद जया प्रदा, पूर्व प्रधानमंत्री गुलजारी लाल नंदा की पुत्री इंदिरा और उनके पति अशोक कुमार मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने से पहले मोतीझील स्थित अमर सिंह फैंस एसोसिएशन के बैनर तले संचालित भंडारे में पहुंचे। भंडारे में उन्होंने लोगों में प्रसाद और फलाहार वितरित किया। वे अष्टभुजा स्थित वृद्धाश्रम भी गए जहां उन्होंने नवरात्र के पहले दिन से शुरू शतचंडी महायज्ञ में भाग लिया। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यज्ञशाला में आहुति भी डाली। गोशाला में गोपूजन भी किया।

<strong>इसे भी पढ़ें: विहिप नेता ने ममता बनर्जी को बताया मारीच, भाजपा ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप</strong>इसे भी पढ़ें: विहिप नेता ने ममता बनर्जी को बताया मारीच, भाजपा ने लगाया तुष्टीकरण का आरोप

Comments
English summary
Amar Singh commented on BSP defeat in Rajya Sabha election.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X