उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी : ट्रैक पर सीमेंट का खंभा रखकर पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश, खंभे से टकराई ट्रेन

Google Oneindia News

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर और कुरूस्ती कला स्टेशन के बीच ट्रेन को पलटाने की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रेलवे ट्रैक पर सीमेंट पोल रख कर देर रात पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की कोशिश की गई। हालांकि इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाबजूद भी ट्रेन खंभे से टकरा गई और इंजन में तकनीकी खराबी भी आई। वायरलेस से घटना की सूचना प्रसारित होते ही हड़कंप मच गया। आनन में कंट्रोल रूम से रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग व जीआरपी को मौके पर भेजा गया। जिसके बाद ऐहतियातन ट्रैक की चेकिंग और क्लीयरेंस के बाद पूर्वा एक्सप्रेस आगे रवाना हुई। वहीं, पटरी पर मिले सीमेंट के खंभे को जांच के लिए कानपुर सेंट्रल से जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस द्वारा इलाहाबाद ले आया गया है।

allahabad planning to derail poorva express failed

ट्रेन बेपटरी करने की साजिश
गाड़ी नंबर 12303 पूर्वा एक्सप्रेस रविवार की रात इलाहाबाद से रवाना हुई थी। ट्रेन अभी फ़तेहपुर से आगे और कुरूस्ती कला स्टेशन के बीच पहुंची थी कि चालक ने ट्रैक पर अवरोध देखा। चालक ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाई, लेकिन इसके बाबजूद भी ट्रेन खंभे से जा टकराई। तेज आवाज व झटके के बाद हड़कंप मच गया। ट्रेन के रुकते ही लोग कोच से धड़ाधड़ बाहर निकलने लगे, लेकिन एहतियातन किसी को घटना के बारे में कुछ बताया नहीं गया। क्योंकि सजिशकर्ताओ ने पूर्वा एक्सप्रेस को पलटाने की पूरी कहानी सेट कर दी थी। अगर चालक ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक न लगाई होती तो निश्चित तौर पर बड़ा हादसा हो सकता था।

मुकदमा दर्ज कर शुरू की जांच
मामले में रेलवे एक्ट धारा 153 के तहत फतेहपुर रेलवे स्टेशन आरपीएफ पोस्ट पर मुकदमा दर्ज करा कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच में अभी तक यह पता चला है कि इन दिनो अवैध आवागमन रोकने के लिए रेलवे द्वारा फैंसिंग का कार्य चल रहा है और रेलवे ट्रैक के किनारे लगी कंक्रीट फेंसिंग पिलर का ही यह टुकड़ा था जिसकी लंबाई लगभग तीन फीट है और सजिशकर्ताओं ने इसे ट्रैक पर रख दिया था। जब पूर्वा एक्सप्रेस यहां से गुजरी तो इमरजेंसी ब्रेक लगाने के बाबजूद यह इंजन से टकराया। गनीमत रही कि ट्रेन के पहिये बेपटरी नहीं हुए।

<strong>ये भी पढ़ें- दो लड़कों के साथ आई थी बाग, कुछ देर बाद फेसबुक पर वायरल हो रही थी मौत की तस्वीर </strong>ये भी पढ़ें- दो लड़कों के साथ आई थी बाग, कुछ देर बाद फेसबुक पर वायरल हो रही थी मौत की तस्वीर

English summary
allahabad planning to derail poorva express failed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X