उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इलाहाबाद: नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव आज, डिप्टी सीएम समेत कई दिग्गज करेंगे वोट

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद नगर निगम कार्यकारिणी के लिए आज चुनाव होगा। चुनाव एकल संक्रमणीय पद्धति से होगा और यह कुछ उसी तरह होता है जैसे राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है। जिसमे प्रत्याशी को मतदाता पहला मत यानी प्रथम वरीयता के आधार पर वोट करते हैं। यहां भी कार्यकारिणी के चुनाव में पार्षद इसी पद्धति से वोट करेंगे। वैसे तो नगर निगम में पार्षदों की संख्या 80 है, लेकिन 7 भाजपा सांसद- विधायक भी वोट करेंगे और कुल 87 वोट पड़ने हैं। फिलहाल 80 पार्षद के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, एमएलसी डा यज्ञदत्त शर्मा, एमएलसी सुरेश कुमार त्रिपाठी, सांसद श्यामा चरण गुप्ता, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, विधायक हर्षवर्धन वाजपेई भी वोट करेंगे।

allahabad municipal corporation executive election on 23 january

नियम को जाने
नगर निगम कार्यकारिणी समिति में 12 सदस्य होते हैं और इनका चुनाव चुने गये पार्षद चुनते हैं। अगर 18 प्रत्याशी चुनाव में खड़े होते हैं तो मतदाता के प्रथम वरीयता वाले प्रत्याशी को महत्व दिया जाता है। दरअसल इस नियम में मतदाता जब मतदान करता है तो प्रत्याशी के नाम के सामने खाली स्थान पर वरीयता क्रम लिखता है जैसे 1/2/3 आदि। ऐसे में जिस प्रत्याशी के सामने एक लिखा होगा उसे सबसे अधिक महत्व दिया जाएगा। हालांकि यह ध्यान देना होता है कि बैलेट पेपर पर एक प्रत्याशी के सामने एक ही अंक लिखे जाए और उस अंक को दुबारा किसी प्रत्याशी के सामने दोहराया न जाए अन्यथा वोट अवैध घोषित हो जाएगा।

मतदाता दें ध्यान
मतदाता को वरीयता क्रम अंग्रेजी के अक्षरों में लिखना है। जैसे 1 ( वन), 2 (टू), 3 ( थ्री )....। इसके अलावा किसी तरह का चिन्ह वैध नहीं होगा। मतदाता अपनी पेन का इस्तेमाल चिन्ह बनाने में नहीं करेंगे बल्कि मतदान करने से पहले उपलब्ध कराई गई बैगनी रंग की पेन से वरीयता क्रम डालेंगे। सबसे खास बात अपने मत को गोपनीय रखे।

भाजपा प्रत्याशी की सूची
नगर निगम कार्यकारिणी समिति के 12 सदस्यों का चुनाव आज इलाहाबाद नगर निगम में ही होगा। प्रत्याशियों का नामांकन और नाम वापसी सदन हाल में होगा और मतदान और मतगणना कार्यकारिणी कक्ष में होगी। भाजपा ने अपने 6 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। जिनमें -
1 - रतन दीक्षित
2 - ओपी द्विवेदी
3 - कुसुमलता
4 - सुनीता
5 - ॠषि निषाद
6 - अनिल कुशवाहा शामिल हैं।

<strong>also read- पुलिस की पिटाई से हो गई थी दलित की मौत! अब शुरू हुई सियासत</strong>also read- पुलिस की पिटाई से हो गई थी दलित की मौत! अब शुरू हुई सियासत

Comments
English summary
allahabad municipal corporation executive election on 23 january
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X