उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एलएलबी छात्र हत्याकांड मामला: आरोपी बोला- मुझे मार रहा था गोली, गलती से सतेंद्र को ही लग गई

Google Oneindia News

इलाहाबाद। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सीएमपी डिग्री कालेज से एलएलबी कर रहे छात्र सत्येंद्र प्रताप की हत्या का मामला सुलझ गया है। पुलिस ने आरोपित सौरभ उर्फ पंडित को गिरफ्तार कर मीडिया के सामने पेश किया और हत्या वाली रात की पूरी कहानी बताई। पुलिस के अनुसार सत्येंद्र और सौरभ के बीच पैसे का विवाद था, जिसे लेकर दोनों में काफी तनातनी चल रही थी। घटना वाली रात सत्येंद्र और उसके दोस्त सौरभ को जबरन बाइक पर बैठाकर ले जा रहे थे और उसी दौरान वारदात को अंजाम दिया गया।

सौरभ बोला जानबूझ कर नहीं मारा

सौरभ बोला जानबूझ कर नहीं मारा

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सौरभ ने बताया कि तमंचे के दम पर उस को बाइक पर बैठाकर ले जाया जा रहा था और अगर उस दिन सत्येंद्र को गोली न लगती तो वह उसे मार देते। सौरभ के अनुसार बाइक पर बैठने के दौरान ही तमंचे की छीना-झपटी होने लगी और इसी दौरान गोली चली जो सत्येंद्र को लगी और सभी बाइक से गिर पड़े। घटना के बाद सौरभ भाग निकला है, जबकि सत्येंद्र की मौत हो गई। मामले में सौरभ को पुलिस ने लिखा-पढ़ी करते हुए जेल भेज दिया है ।

 दोस्ती बदल गई थी दुश्मनी में

दोस्ती बदल गई थी दुश्मनी में

पुलिस ने बताया कि सौरभ से पूछताछ में पता चला है कि दोनों एक ही कमरे में रहा करते थे और सत्येंद्र अपना खाना पीना भी सौरभ के पास ही करता था। सत्येंद्र दोस्तों से बताता कि वह इसके लिए सौरभ को पैसे देता है, जबकि सौरभ का कहना है कि उससे जबरन सत्येंद्र पैसे लिया करता था। सत्येंद्र लगातार पैसों के लिए सौरभ को टॉर्चर किया करता था, इससे परेशान सौरभ ने अपना कमरा तक छोड़ दिया था। लेकिन, पैसों का विवाद दोनों के बीच बढ़ा रहा और इसी क्रम में घटना को अंजाम दिया गया।

 वाराणसी से आकर कर रहा था पढ़ाई

वाराणसी से आकर कर रहा था पढ़ाई

पुलिस के अनुसार सौरभ उर्फ पंडित वाराणसी से यहां आकर पढ़ाई कर रहा था। वह वाराणसी के चौबेपुर, थाना चोलापुर का रहने वाला था और बैरहना में किराए का कमरा लेकर रहता था। सौरभ इस समय प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था और पूरे घर की उम्मीदें उस पर टिकी हुई थी, लेकिन अब हत्या के मामले में सौरभ जेल की चारदीवारी के पीछे भेज दिया गया है। मामले में एसपी सिटी मीणा ने बताया कि सौरभ ने हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है।

<strong>ये भी पढे़ं- शैल बाला: हिमाचल की वो निडर महिला अधिकारी जिसे ईमानदारी के बदले मिली मौत </strong>ये भी पढे़ं- शैल बाला: हिमाचल की वो निडर महिला अधिकारी जिसे ईमानदारी के बदले मिली मौत

Comments
English summary
allahabad LLB student murder case accused told the truth before media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X