उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दयाराम बोलकर आशाराम के घर खाना खा आए CM योगी: अखिलेश यादव

Google Oneindia News

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थी जिसमें वह दलित के घर खाना खाने के लिए गए थे। लेकिन इस दलित भोज पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा है कि आगे-आगे देखिए होता है क्या। दरअसल जिस दलित परिवार के घर योगी आदित्यनाथ खाना खाने के लिए गए थे उसका नाम कुछ और निकला है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ पर चुटकी ली है।

akhilesh

अखिलेश यादव ने ट्वीट करके लिखा कि प्रतापगढ़ की पट्टी तहसील में मुख्यमंत्री जी को ही पढ़ा दी गयी पट्टी और आशाराम के घर को बना दिया गया दयाराम का घर. अब तक 'आयाराम-गयाराम' ही चलता था, अब इस सरकार के दौर में 'आशाराम-दयाराम' का नया चलन शुरू हुआ है. आगे-आगे देखिए होता है क्या। आपको बता दें कि जिस परिवार के घर योगी आदित्यनाथ खाना खाने गए थे उसका नाम आशाराम है, जबकि अधिकारियों ने उन्हें बताया था कि यह दयाराम सरोज का घर है।

अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया था कि वह दलित दयाराम के घर पर भोज के लिए आए हैं और पूरे मीडिया में यही जानकारी साझा की गई। लेकिन ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम का विरोध करना शुरू कर दिया तो पता चला कि जिस व्यक्ति के घर सीएम गए थे वह दयाराम नहीं बल्कि आशाराम है और वह लेखपाल है। मुख्यमंत्री ने यहां खाना खाया और दयाराम को आशाराम के घर पर ही बुला लिया गया। ऐसे में पूरा गांव इस बात का विरोध कर रहा है कि आखिर क्यों मुख्यमंत्री दयाराम के घर नहीं गए।

पट्टी तहसील लके लेखपाल के पद पर तैनात आशाराम सरोज के घर पहले मुख्यमंत्री रात्रि प्रवास के दौरान रुकने वाले थे। लेकिन करोड़पति लेखपाल के घर पर रुकने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया तो मुख्यमंत्री के एसडीएम ने इसका दूसरा रास्ता निकाला और लोगों को बताया की सीएम आशाराम के घर पर नहीं बल्कि दयाराम के घर पर ही खाना खाएंगे। लेकिन इससे इतर मुख्यमंत्री आशाराम के घर पर ही रुके और दयाराम को वहां बुला लिया गया। वहीं इस घटना के सामने आने के बाद एसडीएम का कहना है कि जिसके घर पर सीएम रुके थे वह लेखपाल के ही भाई हैं।

Comments
English summary
Akhilesh Yadav takes on Yogi Adityanath over his dinner at dalit home. He says lets see what more to come.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X