उत्तर प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'बिजली के तार छूकर देखें आदित्यनाथ, करंट है या नहीं'

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों को भाजपा से सावधान रहने की जरूरत है।

By Ankur
Google Oneindia News

देवरिया। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने देवरिया में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव लोकतंत्र का और देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। यह ना सिर्फ प्रदेश किसके हाथ हो बल्कि देश की राजनीति किस दशा में जाएगी इस बात का भी फैसला होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को मतदान को लेकर काफी जोश और उत्साह है। उन्होंने कहा कि अब बताओ छठवें चरण का मतदान होगा वह तो अपने लोगों के बीच का है।

akhilesh yadav

अखिलेश ने कहा कि जिन चरणों में आखिरी में मतदान होता है उसमें उसको वोट दिया जाता है जो सरकार बनाने जा रहे हैं। ये भाजपा के लोग बड़े कमाल के लोग हैं, इनसे बहुत सावधान रहना, इनसे सावधान रहने की इसलिए जरूर है क्योंकि इन्होंने नोटबंदी का नारा दिया था और अच्छे दिन की बात कही थी। जिन्होंने अच्छे दिनों की बात कही उन्हें बैंकों की लाइन में खड़ा कर दिया। जिन गरीब परिवारों के सदस्य पैसा निकालने गए थे, उन तमाम लोगों की जान चली गई, अगर किसी ने इनकी मदद करने का काम किया तो वह समाजवादी पार्टी के लोग हैं।

अखिलेश के भाषण के मुख्य अंश

  • हमारी बुआ कभी भी भाजपा के साथ रक्षाबंधन ना मना लें, आप सावधान रहना।
  • वह कह रही हैं कि विकास करेंगी, लेकिन आपने लखनऊ में अपनी ही मूर्ति लगा दी
  • हमारी सभा में नौजवान ताली मारते हैं खुश रहते हैं, उनकी सभा में लोग सो रहे होते है।
  • पत्थर वाली सरकार की मुखिया खूब सारे पन्ने लेकर आती हैं और भाषण देती हैं।
  • ये कहते हैं कि हम कब्रिस्तान के लिए ज्यादा पैसा देते हैं, अभी तो नतीजे आने में काफी दिन है।
  • मैं बाबा से कहना चाहता हूं कि गोरखपुर में जरा तार छूकर बताना कि बिजली आती है कि नहीं।
  • प्रधानमंत्री जी खाओ गंगा मैया की कसम खाओ कि हम बिजली दे रहे हैं कि नहीं।
  • कहते हैं कि हम समाजवादी लोग रमजान में ज्यादा बिजली देते हैं, दिवाली में कम बिजली देते हैं।
  • आपके हमारे प्रधानमंत्री ने नकल करके सूट बनवाया था।
  • जब ओबामा आए थे तो आपने किसकी नकल करके इतना महंगा सूट पहना था।
  • भाजपा की सरकार वाले राज्य में पर्चा लीक हो गया है।
  • गोंडा में पीएम कह रहे थे कि बहुत नकल हो रही है, लेकिन कहां परीक्षा हो रही है हमे भी बता दो
  • प्रधानमंत्री जी काम की बात कब करोगे ये बताओ
  • प्रधानमंत्री जी मन की बात कर रहे हैं, रेडियो और टीवी पर, बताओ किसी को समझ में आई उनके मन की बात
Comments
English summary
Akhilesh Yadav address a rally in Deoria says beware of BJP. He say we need to beware of BJP and its false promises.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X